‘कौवा’ और ‘धतूरा’-सुख अथवा दुख में से किसका प्रतिनिधित्व करते हैं? बर्फ की धूल जो कौवा धतूरे के पेड़ से हिलाकर नीचे गिरा देता है उसका क्या अर्थ है?

‘कौवा’ और ‘धतूरा’-सुख अथवा दुख में से किसका प्रतिनिधित्व करते हैं? बर्फ की धूल जो कौवा धतूरे के पेड़ से हिलाकर नीचे गिरा देता है उसका क्या अर्थ है?

Answer: (i) Generally birds which are beautiful or which have a sweet voice are usually named in poems. Some of such popular birds are cuckoo, mynah, peacock, parrot, etc. song is jarring and it is considered ominous. But Frost is a poet of nature. He considers every bird worth mentioning in his poems. When we think of a crow the image of sadness comes to our mind.

(आमतौर पर सुंदर और मधुर आवाज़ वाले पक्षियों का वर्णन कविताओं में किया जाता है। ऐसे कुछ पक्षी हैं, कोयल, मैना, मोर, तोता इत्यादि। कविताओं में कौवे का वर्णन कभी-कभार ही होता है। इसका स्वर कर्कश और मनहूस माना जाता है। लेकिन फ्रॉस्ट एक प्रकृति-प्रेमी कवि है। वह प्रत्येक पक्षी को अपनी कविताओं में वर्णन करने योग्य मानता है। जब हम कौवे के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में उदासी का चित्र प्रकट हो जाता है।)

(ii) ‘A hemlock tree’ is a poisonous plant with small white flowers. The poet mentions this plant or tree because the crow as well as the plant match the poet’s mood.

(धतूरे का वृक्ष’ सफेद रंग के छोटे-छोटे फूलों वाला एक जहरीला वृक्ष होता है। कवि इस पौधे अथवा वृक्ष का वर्णन करता है ताकि कौवा और पेड़ दोनों कवि के मूड से मेल खा जाएँ।)

(iii) The crow’ and ‘a hemlock tree’ represent sorrow and evil. They match the poet’s mood. The dust of snow stands for something joyful. So the falling of the snow on him changed his mood.

(‘कौवा’ और ‘धतूरे का पेड़’ दुख और बुराई के प्रतीक हैं। वे कवि के मूड के साथ मेल खाते हैं। बर्फ की धूल किसी सुखद चीज़ का अहसास कराती है। इसलिए उसके ऊपर बर्फ के गिर जाने से उसका मूड बदल जाता है।)

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *