Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                            Ancient History Notes in Hindi

                                         गौड़ नरेश शशांक

*  शशांक गौड़ (बंगाल) का शासक था.

* शशांक गौड़ हर्षवर्धन का समकालीन था.

* शशांक गौड़ ने ही हर्षवर्धन के बड़े भाई राज्यवर्धन की हत्या की थी.

* शशांक गौड़ एक कट्टर शैव था.

* शशांक गौड़ के सिक्कों पर शिव एवं नंदी की आकृतियां मिलती है.

* ह्वेनसांग के अनुसार शशांक ने बोधगया के बौद्ध वृक्ष को कटवा कर उसे गंगा में फेकवा दिया था.

*  कुछ विद्वानों के अनुसार बोधगया के  बोधी मंदिर में  बुद्ध की मूर्ति को हटाकर शिव मूर्ति स्थापित कराया था.

* शशांक ने कई बौद्ध विहारों को नष्ट कर दिया.

* हर्षवर्धन, शशांक को मारने के लिए उसका पीछा करता रहा परंतु शशांक हर्षवर्धन के हाथ नहीं लगा.

* ह्वेनसांग के अनुसार 637 ई. में शशांक की मृत्यु हो गई लेकिन कारण अज्ञात है.

* हर्षवर्धन के काल से ही कन्नौज उत्तर-भारत की शक्ति का प्रधान केंद्र बन गया था.

* कन्नौज पर अधिकार के बिना उत्तर-भारत की विजय अधूरी मानी जाती है.

* इसी कारण कन्नौज पर अधिकार करने के लिए तत्कालीन भारत की निम्नलिखित तीन शक्तियों ने आपस में संघर्ष किया.

* जिसे कन्नौज के त्रिपक्षीय संघर्ष के नाम से जाना जाता है.

* कन्नौज के त्रिपक्षीय संघर्ष में भाग लेने वाली शक्तियां थी.

* बंगाल के पाल राजवंश

* पश्चिमी भारत के गुर्जर प्रतिहार राजवंश

* तथा दक्षिणी भारत के राष्ट्रकूट राजवंश

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *