Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                               Ancient History Notes in Hindi

                             महिपाल समय 914 ई. से 943 ई. तक

* महेंद्र पाल के बाद महिपाल शासक बना.

* लेकिन इसी के समय राष्ट्रकूट शासक इंद्र तृतीय ने कन्नौज पर आक्रमण कर कन्नौज को ध्वस्त कर दिया.

* इंद्र तृतीय के लौटने के बाद महिपाल कन्नौज में अपनी शक्ति स्थापित करने में सफल रहा.

* बगदाद का यात्री अलम शुद्धि महिपाल के समय भारत आया था.

* अलम शुद्धि ने प्रतिहारों को अल गुजर एवं प्रतिहार शासकों को बौरा कहा है.

* महिपाल के बाद महेंद्र पाल द्वितीय, विनायक पाल, विजय पाल आदि शासक हुए.

* गुर्जर प्रतिहार वंश का अंतिम शासक राज्यपाल था.

* इसी के समय महमूद गजनी ने 1018 ई. में कन्नौज पर आक्रमण किया था जिसमें राज्यपाल पराजित हुआ.

* गुर्जर प्रतिहार राजवंश के पतन के बाद उसके क्षेत्र में 7 स्वतंत्र राज्यों की स्थापना हुई.

* कन्नौज के त्रिपक्षीय संघर्ष में अंतिम रूप से कन्नौज पर अधिकार गुर्जर प्रतिहार राजवंश का ही रहा.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *