Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                            Ancient History Notes in Hindi

                                भोज 1000 ई. से 1055 ई. तक

* भोज, सिंधुराज (995 इसी से 1000 ई. तक) का पुत्र था.

* भोज परमार वंश का सबसे शक्तिशाली शासक था.

* भोज ने कई युद्धों में विजय प्राप्त किया था.

* परंतु गुजरात के चालुक्य शासक भीम प्रथम ने एक संघ बनाकर भोज को पराजित कर दिया.

* इसमें बीमार होने के कारण भोज की मृत्यु हो गई.

* भोज एक महान निर्माता एवं विद्वान शासक था.

* भोज ने परमारों की राजधानी को उज्जैन से हटाकर धारा (मध्यप्रदेश) में स्थापित किया.

* राजा भोज ने धारा में अनेक महलों एवं मंदिरों का निर्माण कराया था.

* भोज ने धारा के प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर का निर्माण भी कराया था.

* भोज ने भोपाल के पास भोजपुर नगर एवं 250 वर्ग मिल क्षेत्रफल वाला भोजसर झील का निर्माण कराया था.

* भोज एक महान विद्वान भी था.

* भोज को कविराज की उपाधि मिली थी.

* भोज ने कई ग्रंथों समरांगण सूत्रधार, सरस्वती कंठाभरण, सिद्धांत संग्रह, राजमार्तण्ड, आयुर्वेद सर्वस्व आदि ग्रंथ की रचना भी की थी.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *