Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
सिंधु घाटी की हड़प्पा सभ्यता
* हड़प्पा के उत्खनन से दो टीले मिले हैं, पूर्वी टीले को नगर टीला (सामान्य आवास) तथा पश्चिमी टीले को
दुर्ग टीले कहा जाता था.
* हड़प्पा नगर लगभग 5 Km की परिधि में विस्तृत था.
* यहाँ से 6, 6 की दो पंक्तियों में कुल बारह अन्नागार के अवशेष मिले हैं।
* अन्नागार के काल में ही कूलियो के या श्रमिको के 15 आवास मिला है।
* हड़प्पा से मजदूर आवास के बगल में ही चौदह भठ्ठो का प्रमाण मिला है ।
* यहाँ से एक मिट्टी के वर्तन पर वना मधुआरे का चित्र संख का बना एक बैल तथा पितल का इक्का भी
मिला है.
* हड़प्पा से एक चबुतरा भी मिला है, जिसपर गेहूँ तथा जौ के दाने फंसे हुए थे।
* हडप्पा के नगर टीला (सामान्य आवास) के दक्षिण एक कब्रिस्तान मिला है। इस कब्रिस्तान को समाधी
R-37 नाम दिया गया है.
* हड़प्पा की मोहरों पर सबसे अधिक एक श्रृंगी पशु का अंकण मिलता है ।
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>