Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                             Ancient History Notes in Hindi

                                    भारत पर तुर्की आक्रमण

                                     महमूद गजनी 998 ई. में

* भारत पर तुर्क आक्रमण या भारत पर पहला तुर्क आक्रमण महमूद गजनी ने किया था.

* महमूद गजनी, गजनी के शासक सुबुक्तगीन का पुत्र था.

* 998 ई. में अपने पिता की मृत्यु के बाद महमूद गजनी, गजनी का शासक बना.

* शासक बनने के बाद बगदाद के खलीफा ने महमूद गजनी को यमीन- उद-दौला (साम्राज्य का दाहिना हाथ) 

* तथा यमीन-उल-मिल्लाह (मुसलमानों का संरक्षक) जैसी उपाधियाँ प्रदान की.

* विश्व में सबसे पहले सुल्तान की पदवी धारण करने वाले व्यक्ति महमूद गजनी ही थे.

* महमूद गजनी ने सुल्तान बनने के बाद एक विशाल साम्राज्य का निर्माण करना चाहा.

* धन की आवश्यकता पूरा करने के लिए ही महमूद गजनी ने 1000 ई. से 1027 ई. तक भारत पर 17 बार आक्रमण किया.

* इस आक्रमण के दौरान उसने कई नगरों तथा मंदिरों को लूटा.

* महमूद गजनी का भारत पर पहला आक्रमण 1001 ई. में हिंदू शाही राज्य के शासक जयपाल के बीच हुई.

* महमूद गजनी और जयपाल की लड़ाई में जयपाल की पराजय हुई.

* महमूद गजनी से हारने के बाद जयपाल ने अग्नि में कूदकर आत्महत्या कर लिया.

* 1006 ई. में  महमूद गजनी ने मुल्तान पर आक्रमण किया.

* 1008 ई. में महमूद गजनी ने जयपाल के पुत्र आनंदपाल के विरुद्ध बैहिंद का युद्ध किया.

* बैहिन्द (लाहौर) के युद्ध में आनंदपाल ने पराजित होने के बाद जल समाधि लेकर आत्महत्या कर लिया.

* 1009 ई. में महमूद गजनी ने नागरकोट (गुजरात) के ज्वालामुखी मंदिर को लूटा.

* 1014 ई. में महमूद गजनी ने थानेश्वर मंदिर (हरियाणा) को लूटा.

* 1018 ई.में महमूद गजनी ने मथुरा एवं कन्नौज को लूटा.

* 1025 ई. में  महमूद गजनी ने सोमनाथ मंदिर (गुजरात) को लूटा.

* सोमनाथ मंदिर शिव का मंदिर है यहां से महमूद गजनी ने अपार धन प्राप्त किया एवं मंदिर को नष्ट कर दिया.

* सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण के समय तहकीक-ए-हिंद या किताबुल-हिंद के रचनाकार अलबरूनी महमूद गजनी के साथ थे.

* महमूद गजनी का भारत पर अंतिम आक्रमण 1027 ई. में जाटों के विरूद्ध हुआ.

* 1030 ई. में महमूद गजनी की मृत्यु हो गई.

* भारत पर आक्रमण के समय महमूद गजनी ने जेहाद धर्मयुद्ध का नारा दिया.

* महमूद गजनी ने अपने को गाजी (विजेता) तथा बुतशिकन (मूर्तियों को तोड़ने वाला) कहा.

* महमूद गजनी की सेना में कुछ हिंदू जैसे सिवंदराय एवं तिलक उच्च पदों पर नियुक्त थे.

* शाहनामा के लेखक फिरदौसी एवं किताब-उल-हिंद के लेखक अलबरूनी, महमूद गजनी के दरबार में रहते थे.

* प्रसिद्ध इतिहासकार उत्वी एवं तारीख-ए-सुबुक्तगिन के रचनाकार वैहाकी, महमूद गजनी के ही दरबार में रहते थे.

* बैहाकी को पूर्वी पेप्स कहा जाता है.  

* अलबरूनी ने 11वीं शताब्दी के भारत का वैज्ञानिक विश्लेषण किया है.

* भारत पुस्तक लिखने से पूर्व अलबरूनी ने संस्कृत ज्योतिष एवं गणित का विस्तार से अध्ययन किया था. 

* यही कारण है कि अलबरूनी भारतीय संस्कृति एवं समाज का सूक्ष्म विश्लेषण किया है.

* अलबरूनी ने यह कहा है कि “भारतीयों के पूर्वजों एवं तकनीक में काफी आगे थे.”

* लेकिन वर्तमान भारतीय इस अहंकार में सब कुछ खो बैठेगी “हमारे जैसा ना कोई दुनिया में देश है ना कोई धर्म इसके कारण वे पूरे विश्व से कट गए.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *