Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
शिशुनाग वंश समय 412 ईसा पूर्व 394 ईसा पूर्व (18 वर्ष) तक
* शिशुनाग भी मगध का एक योग्य शासक सिद्ध हुआ.
* इसमें भी मगध की विस्तारवादी नीति को आगे बढ़ाया.
* शिशुनाग ने अवंती, उज्जैन, वत्स एवं कौशल राज्यों को विजित कर उन्हें मगध में शामिल किया.
* शिशुनाग ने मगध की राजधानी को पाटलिपुत्र की जगह वैशाली स्थानांतरण किया.
* शिशुनाग के बाद इसका पुत्र कालाशोक शासक बना.
* शिशुनाग वंश का अंतिम शासक नंदी वर्धन था.
कालाशोक समय 394 ईसा पूर्व से 366 ईसा पूर्व (28 वर्ष) तक
* कालाशोक भी एक योग्य शासक था.
* कालाशोक को काकवर्ण भी कहा जाता था.
* कालाशोक ने एक बार फिर से मगध की राजधानी वैशाली से पाटलिपुत्र स्थापित किया.
* 383 ईसा पूर्व में द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में कालाशोक के ही शासनकाल में हुआ.
* शिशुनाग वंश के अन्य शासकों ने 344 ईसा पूर्व तक शासन किया.
* शिशुनाग वंश के बाद मगध पर नंद वंश का शासन हुआ.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>