Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
भारत पर विदेशी आक्रमण (इरानी या पारसी (फारस) आक्रमण)
* भारत पर पहला विदेशी आक्रमण फारस (ईरान) के हकमणि वंश के शासक डेरियस प्रथम या दारा प्रथम ने 518 ईसा पूर्व में किया था.
* दारा प्रथम ने सतबु (सप्त सैन्धव प्रदेश) गदर (गान्धार्य) तथा हिंदू (सिंधु) के क्षेत्र को ईरान में मिला लिया.
* इतिहास के पिता हेरोडोटस (हीस्टोरीका पांचवीं शताब्दी) के अनुसार भारत के ये क्षेत्र दारा प्रथम के साम्राज्य का 20वां प्रान्त था.
* हेरोडोटस के ही अनुसार दाराप्रथम को इस भारतीय प्रांत से 360 टैलेंन कर प्राप्त होता था.
* यह कर पूरे ईरानी साम्राज्य से प्राप्त करो का 1/3 भाग था.
* कुछ विद्वानों का मानना है कि अशोक ने दाराप्रथम के अनुकरण पर ही शिलालेख खुदवाने की परंपरा प्रारंभ की.
भारत पर दूसरा यूनानी आक्रमण
* भारत पर दूसरा विदेशी आक्रमण 326 ईसा पूर्व में मकदूनिया के शासक सिकंदर (अलेकजेंडर) द्वारा किया गया.
* सिकंदर मकदूनिया के शासक फिलिप का पुत्र एवं यूनान के महान दार्शनिक अरस्तु का शिष्य था.
* अपने विश्व विजय के क्रम में सिकंदर ने खैबर दर्रे से भारत में प्रवेश किया.
* उसके भारत विजय के क्रम में गान्धार्य (तक्षशिला) के शासक आम्भी ने उसे सहायता दी.
* आम्भी ने सिकंदर को 1000 स्वर्ण मुद्रा का उपहार भी दिया.
* भारत में सिकंदर का पहला युद्ध पंजाब के शासक पोरस (पुरू) से हुआ.
* पोरस और सिकंदर के बीच यह युद्ध झेलम नदी के किनारे हुआ, इसलिए इसे झेलम का युद्ध या वितस्ता का युद्ध या हाईडेस्पीज का युद्ध कहा जाता है.
* इस युद्ध में पोरस की हार हुई, लेकिन पोरस की वीरता से सिकंदर काफी प्रभावित हुआ एवं उसने पोरस का राज लौटा दिया.
* सिकंदर पोरस को अपना मित्र बना लिया.
* इस युद्ध के बाद सिकंदर की सेना ने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया.
* सिकंदर की सेना व्यास नदी से ही वापस चली गई.
* लौटते हुए सिकंदर की सेना पर मालवो ने आक्रमण कर दिया और इस युद्ध में सिकंदर घायल हो गया.
* एवं यूनान लौटने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई.
* सिकंदर के घोड़े का नाम बुकाफैला था, उसकी घोड़े को भी भारत में ही मृत्यु हो गई.
* सिकंदर ने अपने घोड़े के नाम पर बुकफेलिया नगर बसाया (अफगानिस्तान में बुकफेलिया नगर है).
* सिकंदर भारत में लगभग 19 महीनों तक रहा.
सिकंदर का भारत पर प्रभाव-
* सिकंदर के आबूजान के कारण पहली बार भारत के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में एकता की आवश्यकता महसूस की गई है.
* सिकंदर के आक्रमण के कारण भारत में साम्राज्यवाद का विकास हुआ.
* भारतीय ज्योतिष में रोमक एवं पोलीस सिद्धांत यूनान के प्रभाव में ही अपनाई गई.
* कुछ विद्वानों का मानना है कि भारत में मुद्रा का अविष्कार यूनान के प्रभाव में ही हुआ है.
* सिकंदर के समकालीन यूनानी लेखक निर्याकस आनेसीक्रेट्स तथा अरिस्टोबुलस आदि थे.
* सिकंदर का सेनापति सेल्यूकस निकेटर था.
* सिकंदर स्थल मार्ग द्वारा 325 ई. पूर्व भारत से लौटा.
* सिकंदर का जल सेनापति निर्याकस था.
* सिकंदर के उत्तराधिकारी सेल्यूकस निकेटर ने भारत पर 305 ईसा पूर्व आक्रमण किया.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>