Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
जैन धर्म
* जैन धर्म के संस्थापक या प्रवर्तक या प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव (आदिनाथ) थे.
* जैन ग्रंथों के अनुसार ऋषभदेव का नाम ऋग्वेद में भी मिलता है.
* जैन धर्म के ऐतिहासिक एवं 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ थे.
* पार्श्वनाथ का जन्म महावीर स्वामी से 250 वर्ष पहले हुआ था.
* पार्श्वनाथ काशी के राजा अश्वसेन के पुत्र थे. इन्होंने पारस पर्वत (पारसनाथ पहाड़ी झारखंड) पर तपस्या किया एवं ज्ञान प्राप्त किया.
* पार्श्वनाथ ने जैन धर्म में 4 महाव्रतो का विधान किया है.
* पार्श्वनाथ के अनुसार चार महाव्रत है-
* पहला अहिंसा- हिंसा न करें.
* दूसरा सत्य- हमेशा सत्य बोले.
* तीसरा आस्तेय- चोरी न करें.
* चौथा अपरिग्रह- धन इकट्ठा नहीं करें
* जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर वर्धमान महावीर ने काफी प्रमुखता दिलाया.
* इसलिए वर्धमान महावीर को जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक माना जाता है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>