Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
भगवान महावीर की जीवनी
* भगवान महावीर का जन्म 540 ईसा पूर्व में वैशाली के निकट कुंडल ग्राम में हुआ था.
* भगवान महावीर के पिता सिद्धार्थ एवं माता का नाम त्रिशला था.
* महावीर के पिता ज्ञात्रिक क्षत्रिय कुल के थे.
* महावीर की माता लिच्छवी राजवंश की राजकुमारी थी.
* भगवान महावीर के बचपन का नाम वर्धमान था.
* महावीर का विवाह यशोदा से हुआ था.
* महावीर की पुत्री का नाम अन्नो जा प्रियदर्शनी था.
* महावीर स्वामी के दामाद का नाम जमील था.
* महावीर के माता-पिता पर जैन धर्म का प्रभाव था.
* 30 वर्ष की अवस्था में महावीर अपने बड़े भाई नंदी वर्धन की आज्ञा से गृह त्याग दिए थे.
* 13 वर्षों की कठोर तपस्या के बाद वैशाली जुम्भिक ग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर एक साल वृक्ष के नीचे महावीर को ज्ञान (कैवल्य) प्राप्त हुआ.
* कैवल्य प्राप्ति के उपरांत इन्हें कैवलिन(ज्ञानी), जीन (विजेता), अर्हत (योग्य) निरग्रंथ (बंधन रहित) आदि उपाधियां मिली है.
* ज्ञान प्राप्ति के बाद ही इन्हें महावीर कहा जाने लगा.
* भगवान महावीर अपने आकर्षक व्यक्तित्व और अद्भुत ज्ञान से लोगों को प्रभावित कर देते थे.
* भगवान महावीर के प्रभाव से भारत में जैन धर्म का काफी प्रचार प्रसार हुआ.
* धर्म प्रचार करते हुए 72 वर्ष की आयु में महावीर ने राजगृह के पास पावापुरी नामक (नालंदा जिला) स्थान पर 468 ईसा पूर्व में मल्लराजा सस्तिपाल के दरबार में अपना प्राण त्याग दिए.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>