Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                                     Ancient History Notes in Hindi

  सातवाहन वंश समय-प्रथम शताब्दी ईसा पूर्व से तीसरी शताब्दी ईसवी तक 

* सिमुक या सिन्धुक ने कण्व वंश के अंतिम शासक सुश्रमा की हत्या कर सातवाहन वंश की स्थापना की.

* सातवाहन वंश भी ब्राह्मण राजवंश था.

* सातवाहन वंश को आंध्र सातवाहन वंश भी कहा जाता है.

* सातकर्णि प्रथम इस वंश का पहला महत्वपूर्ण शासक था.

* इसने गोदावरी नदी के तट पर स्थित प्रतिष्ठान नगर को सातवाहन वंश की राजधानी बनाया.

* प्रतिष्ठान वर्तमान में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पैठन के नाम से जाना जाता है.

* सातकर्णि प्रथम ने दो अश्वमेध यज्ञ एवं एक राजसूय यज्ञ किया था.

* सातकर्णि प्रथम को दक्षिणा-पथ-पति जैसी उपाधि मिली थी.

* नागनिका के नाना घाट अभिलेख से सातवाहन वंश के बारे में जानकारी मिलती है.

* सातकर्णि प्रथम के बाद हाल नामक एक सातवाहन शासक का उल्लेख मिलता है.

* हाल ने प्राकृत ग्रंथ गाथासप्तसती की स्थापना की थी.

* सातवाहन वंश का सबसे प्रमुख शासक गौतमीपुत्र सातकर्णि था.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *