Ancient History Notes in Hindi
सिंधु घाटी में वनवाली की सभ्यता
सिंधु घाटी में वनवाली की सभ्यता
* बनवाली हरियाणा के हिसार जिले में स्थित हैं इसका उत्खनन 1973 ई० में R.S विस्ट ने कराया था।
* बनवाली रंगोई नदी के किनारे स्थित है।
* बनवाली से भी दो टीले प्राप्त हुए हैं। पश्चिमी टीले को दुर्ग टीला एवं पूर्वी टीला को नगरीय टीला कहते है।
* बनवाली से मिट्टी का हल, खिलौना एवं अधिक मात्रा में जौ के दाने प्राप्त हुए हैं.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>