Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
गुप्तकालीन संस्कृति के अंतर्गत प्रशासन
* गुप्तकाल में केंद्रीय प्रशासन का प्रमुख राजा होता था.
* गुप्त शासक राजा की दैवी उत्पत्ति के सिद्धांत में विश्वास करते थे.
* इसलिए वे बड़ी-बड़ी उपाधियाँ धारण करते थे, जैसे- महाराजाधिराज, एकराट, परमेश्वर एवं परम भट्टारक आदि.
* प्रयाग प्रशस्ति में समुद्रगुप्त को ईश्वर का प्रतिनिधि कहा गया है.
* राजा, प्रशासन, सेना, न्याय सभी विभागों का प्रधान होता था.
* युवराज राजा को प्रशासन में सहायता करता था.
* केंद्रीय प्रशासन में सहायता के लिए कुछ मंत्रियों का उल्लेख भी गुप्त काल में मिलता है.
* यह निम्नलिखित थे- प्रतिहार एवं महा प्रतिहार- राजमहल का रक्षक कहा जाता था.
* महा सेनापति- राजा के बाद सर्वोच्च अधिकारी.
* महासंधिविग्रहक- युद्ध एवं शांति का मंत्री (विदेश मंत्री).
* हरिषेण समुद्रगुप्त के वीरसेन साहू चंद्रगुप्त द्वितीय के पृथ्वीसेन, कुमारगुप्त प्रथम के संधिविग्रहित थे.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here