Bpsc gk notes in hindi-31
Bpsc gk notes in hindi-31
Bpsc gk notes in hindi-31
* बिहार में सूची-1 (खनिज) को सूची-II (प्राप्ति स्थान) से सुमेलित कीजिए-
सूची-1(खनिज) सूची-II (प्राप्ति स्थान )
(a) अभ्रक 1 मुंगेर
(b) स्वर्ण 2 गया
(c) डोलोमाइट 3. किशनगंज
(d) पेट्रोलियम 4. रोहतास
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 4 1 2
(B) 1 2 3 4
(C) 2 1 4 3
(D) 1 3 4 2
(E) 1 3 4 2
NOTES- खनिज प्राप्ति स्थान
अभ्रक – गया
स्वर्ण – मुंगेर
डोलोमाइट – रोहतास
पेट्रोलियम – किशनगंज
* बिहार के अभयारण्य / जैविक उद्यानों और जिला को सही सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (अभयारण्य / जैविक उद्यान)
(a) संजय गांधी जैविक उद्यान
(b) वाल्मीकि नगर अभयारण्य
(c) कैमूर अभयारण्य
(d) गौतमबुद्ध अभयारण्य
(c) राजगीर अभयारण्य
सूची-11 (जिला)
1. नालंदा
2. रोहतास
3. पश्चिमी चम्पारण
4. गया
5. पटना
कूट :
(a) (b) (c) (d) (c)
(A) 5 3 2 4 1
(B) 5 3 1 2 4
(C) 1 2 3 4 5
(D) 2 5 4 1 3
(E) 4 5 3 2 1
NOTES- बिहार के विभिन्न अभयारण्य/जैविक उद्यान-
अभ्यारण्य / जैविक उद्यान जिला
संजय गांधी जैविक उद्यान पटना
वाल्मीकि नगर अभयारण्य पश्चिमी चम्पारण
कैमूर अभयारण्य रोहतास
गौतम बुद्ध अभयारण्य गया
राजगीर अभयारण्य नालदा
* भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवानालैण्ड का भाग था इसमें वर्तमान में निम्नलिखित में से कौनसा भू-भाग शामिल नहीं है ?
(A) दक्षिण अमरीका
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- कार्बोनिफेरस युग में समस्त स्थल भाग, एक स्थल भाग के रूप में संलग्न थे इस विशाल स्थल पिण्ड
को ‘पैंजिया’ नाम से जाना गया इस पर छोटे-छोटे आन्तरिक सागरों का विस्तार था पैंजिया के चारों
ओर विशाल जल था, जिसे पेंथालासा नाम से जाना गया. पैंजिका का उत्तरी भाग लारेशिया (उत्तरी
अमरीका, यूरोप तथा एशिया हैं) तथा दक्षिणी भाग गोंडवानालैण्ड (दक्षिण अमरीका, अफ्रीका
मेडागास्कर, प्रायद्वीपीय भारत, आस्ट्रेलिया एवं अंटार्कटिका) को प्रदर्शित करता है.
* निम्नलिखित में से किस नहर को दामोदर नदी से निकाला गया है ?
(A) सरहिंद नहर
(B) एडन नहर
(C) अपर गंगा नहर
(D) ईस्टर्न ग्रे-नहर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- एडन नहर वर्ष 1938 में दामोदर नदी से निकाली गई थी. यह 65 किमी लम्बी है. और लगभग
10 हजार हेक्टेयर भूमि को सींचती है.
* भारत की निम्नलिखित मिट्टियों में से कौन बेसाल्ट लावा के उपक्षय के कारण निर्मित हुई है ?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लैटराइट मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) रेगुर मिट्टी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- भारत में काली या रेगुर मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट लावा के उपक्षय के कारण हुआ है इस प्रकार
की मिट्टियाँ दक्कन ट्रैप के ऊपरी भाग में विशेष रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश
तथा कर्नाटक में पाई जाती है ज्वालामुखी . विस्फोट से निकलने वाले लावा के ठण्डे होने के उपरान्त
उसके उपक्षय होने से काली या रेगुर मिट्टी या कपास मिट्टी का निर्माण हुआ है.
* निम्नलिखित राज्यों में मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए-
(A) गुजरात केरल, आन्ध्र प्रदेश तमिलनाडु
(B) केरल, गुजरात
(C) आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- सर्वाधिक मछली उत्पादक राज्य (2020-21)-
1. आन्ध्र प्रदेश (34.5%)
2. पश्चिम बंगाल (17.42%)
3. गुजरात (8.35% )
4. केरल ( 6.85% )
5. तमिलनाडु (6.82%)
* भारत की जनगणना 2011 के अनुसार 2001-11 की अवधि में देश में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत कितना था ?
(A) 31-34%
(B) 17.70%
(C) 14.50%
(D) 1670%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- भारत की जनगणना 2021 के अनुसार, वर्ष 2001-11 की अवधि में देश में जनसंख्या वृद्धि
17.70 प्रतिशत रही जबकि वर्ष 1991-2001 में यह 21.54 प्रतिशत थीं.
* सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (झीलें) सूची-II (अवस्थिति)
(a) अष्टामुडी 1. हरियाणा
(b) पुलिकट 2. केरल
(c) रूपकुण्ड 3. तमिलनाडु
(d) सूरजकुण्ड 4. उत्तराखण्ड
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 2 1 4
(B) 3 1 4 2
(C) 4 2 3 1
(D) 2 3 4 1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- सही सुमेलन निम्नवत् है-
झीले अवस्थिति
अष्टामुडी – केरल
पुलिकट – तमिलनाडु
रूपकुण्ड – उत्तराखण्ड
सूरजकुण्ड – हरियाणा
* निम्नलिखित में कौन एक सक्रिय (Active) ज्वालामुखी नहीं है ?
(A) माउण्ट एटना
(B) किलायू
(C) ओजस डेल सलाडो
(D) फ्यूजीयामा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- माउण्ट पटना-सिमली द्वीप (इटली), किलागू-हवाई द्वीप (संयुक्त राज्य अमरीका), ओजस डेल
शलाडो- अर्जेण्टीना आदि ज्वालामुखी सक्रिय (Active) ज्वालामुखी है. जबकि जापान में स्थित
फ्यूजीयामा सुसुप्त (Dormant Volcano) ज्वालामुखी है.
* भारत में किस नगर को सूती वस्त्र की राजधानी के नाम से जाना जाता है?
(A) अहमदाबाद
(B) कानपुर
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- भारत में मुम्बई को सूती वस्त्र की राजधानी के नाम से जाना जाता है वहीं कानपुर को उत्तर भारत
का मानचेस्टर, अहमदाबाद को पूर्व का बोस्टन कहा जाता है. आधुनिक तरीके से सूती वस्त्र की
पहली मिल की स्थापना 1818 ई में कोलकाता के समीप फोर्ट ग्लास्टर में की गई थी.
* बिहार के किस स्थल को रामसर सूची में शामिल किया गया है ?
(A) कांवर झील
(B) विक्रमशिला गंगा डाल्फिन अभयारण्य
(C) संजय गांधी जैविक उद्यान
(D) गोगाबिल पक्षी विहार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- बिहार के बेगूसराय की कांवर झील को रामसर साइट्स सूची में 39वें भारतीय स्थल के रूप में
शामिल किया गया है. रामसर कन्वेंशन के मुताबिक कांवर झील 2620 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई
है. रामसर स्थल की घोषणा ईरान के रामसर शहर में वर्ष 1971 में हुई कई देशों के बीच की सन्धि
के तहत् की गई है. इस सूची में ऐसे स्थल शामिल हैं, जो पर्यावरण और जैव- विविधता के लिए
महत्वपूर्ण होते हैं.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>