Bpsc gk notes in hindi-32
Bpsc gk notes in hindi-32
Bpsc gk notes in hindi-32
* सोन नदी किस स्थान पर बिहार में गंगा नदी में संगम करती है ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) बक्सर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- सोन नदी अमरकंटक की पहाड़ियों से निकलकर 780 किमी बहती हुई पटनो के समीप गंगा नदी
में संगम करती है सोन नदी की सहायक नदियाँ रिहन्द एवं कुनहड़ हैं.
* निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
(A) महात्मा गांधी सेतु भारत का सबसे लम्बा नदी पुल है
(B) रेल इंजन कारखाना मढ़ौरा में स्थित है
(C) देश की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस है
(D) भारत की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी ‘विवेक एक्सप्रेस’ है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- भारत का सबसे लम्बा नदी पुल ढोला-सादिया (भूपेन हजारिका सेतु) है, जो असम में लोहित नदी
पर 9-15 किमी लम्बा निर्मित है. महात्मा गांधी सेतु भारत का दूसरा सबसे लम्बा सेतु है, यह गंगा
नदी पर निर्मित है इसकी कुल लम्बाई 5-7 किमी है
* निम्नलिखित में से किस महादीप के उष्णकटिबन्धीय पर्णपाती वनों का विस्तार अधिक है ?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) दक्षिण अमरीका
(D) आस्ट्रेलिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- उष्णकटिबन्धीय पर्णपाती वनों को मानसूनी वन भी कहते हैं. यह साधारणतया, भारत, म्यांमार,
थाइलैण्ड तथा दक्षिण-पूर्वी एशिया के अन्य भागों में पाए जाते हैं इन वनों में उगने वाले वृक्ष चौड़ी
पत्ती वाले पर्णपाती (वर्ष में एक बार पत्तियाँ गिराने वाले) होते हैं.
* निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) शिपकीला हिमाचल प्रदेश सिक्किम अरुणाचल प्रदेश
(B) नाथू-ला
(C) नीति ला
(D) चांग-ला लदाख
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं –
NOTES- प्रश्नगत दरों एवं उनसे सम्बन्धित राज्यों का सही सुमेलन निम्न प्रकार है-
चांग-ला – लद्दाख
शिपकीला – हिमाचल प्रदेश
नाथू-ला – सिक्किम,
नीति-ला – उत्तराखण्ड
* निम्नलिखित में से कौनसी देशान्तर रेखा बिहार से होकर गुजरती है ?
(A) 80-5°
(B) 86°
(C) 84°
(D) 81°
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- बिहार का देशान्तरीय विस्तार 83°19’50” पूर्वी देशान्तर से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर तक है अतः स्पष्ट है कि
बिहार से 84° एवं 86° पूर्वी देशान्तर रेखाएं दोनों बिहार से गुजरती हैं.
* विश्व में धान का जीन बैंक कहाँ स्थित है ?
(A) भारत में
(B) फिलीपींस में
(C) जापान में
(D) इंगलैण्ड में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- अन्तर्राष्ट्रीय धान जीन बैंक, अन्तर्राष्ट्रीय धान शोध संस्थान (IRRI) आदि फिलीपींस में स्थित है IRRI
की स्थापना 1960 में की गई थी.
* अगुलहास धारा कहाँ चलती है ?
(A) हिन्द महासागर में
(B) प्रशान्त महासागर में
(C) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर में
(D) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- अगुलहास धारा दक्षिणी हिन्द महासागर में प्रवाहित होने वाली गर्म जलधारा हैइसकी उत्पत्ति इस
प्रकार होती है-दक्षिणी विषुवत रेखीय हिन्दे महासागरीय धारा की एक शाखा मोजाम्बिक चैनल से
होकर दक्षिण की और प्रवाहित होती है इसे मोजाम्बिक की धारा कहते हैं.
* सन् 1922 में गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन क्यों स्थगित कर दिया था ?
(A) ब्रिटिश शासन की अत्यधिक सख्ती के कारण
(B) ब्रिटिश शासन और कांग्रेस के बीच समझौता हो जाने के कारण
(C) चौरी-चौरा में हिंसा भड़क उठने के कारण
(D) कांग्रेस को सर्वसम्मत सहमति के कारण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* बंगाल विभाजन (1905) के कारण कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था ?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोल
(C) स्वदेशी आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* आजाद हिन्द फौज (INA) के पराक्रमी वीरों के मुकदमे निम्नलिखित में से किसने पैरवी की थी ?
(A) भूलाभाई देसाई
(B) कैलाशनाथ काटजू
(C) तेजबहादुर सप्रू
(D) उपर्युक्त सभी ने
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* मोती मस्जिद इन विश्व धरोहर स्थलों में से किसमें स्थित है ?
(A) हुमायूँ का मकबरा,
(B) मानसिंह प्रथम
(C) बीरबल
(D) तानसेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>