Bpsc gk notes in hindi-36
Bpsc gk notes in hindi-36
Bpsc gk notes in hindi-36
* 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन 2022 में निम्नलिखित में से किस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए ?
I. साइबर सुरक्षा
॥. जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेन्सी से सात ऋण
III. विकेन्द्रीकृत घरेलू वेस्टवाटर मैनेजमेन्ट
IV. भारत-जापान औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता सहभागिता रोडमैप
सही कूट हैं-
(A) केवल II
(B) केवल I एवं III
(C) केवल I, II एवं III
(D) सभी I, II, III एवं IV
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* असानी चक्रवात ने मार्च 2022 में भारत के किस भू-भाग को सर्वाधिक प्रभावित किया ?
(A) अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह
(B) लक्षद्वीप
(C) कच्छ की खाड़ी
(D) मालावार तट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
I. 1 टन माल सड़क मार्ग से किमी तक ढ़ोने में 0-040 किलोग्राम तक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होती है.
II. 1 टन माल रेलवे द्वारा 1 किमी तक ढ़ोने में मात्र 0-009 किग्रा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होती है.
III. वर्तमान में माल ढुलाई में भारतीय रेल की हिस्सेदारी 26-27 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 45 प्रतिशत किए जाने
का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सही कूट हैं-
(A) केवल I एवं II
(B) केवल III
(C) केवल I एवं III
(D) सभी I, II एवं III
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* स्थिर कीमतों पर (2011-12) बिहार में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 2020-21 में कितना रहा ?
(A) ₹33,979
(B) ₹34,314
(C) ₹35,005
(D) ₹36,156
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
I. 2016-17 से 2020-21 तक की अवधि में बिहार के सकल राज्य मूल्य वर्धन (GVA) में कृषि एवं
सम्बद्ध क्षेत्र का हिस्सा लगभग 20% रहा है.
II. कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र में फसल क्षेत्रक का हिस्सा लगभग 9.3% है, जोकि सर्वाधिक है.
सही कूट हैं-
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) दोनों I एवं II
(D) न I और न ॥
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* निम्नलिखित में से किस जनपद में वर्ष 2019-20 में 5% से अधिक क्षेत्रफल वृक्ष फसलों के अन्तर्गत था ?
(A) श्योहर
(B) अररिया
(C) मधुबनी
(D) मुजफ्फरपुर
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* 2020 21 में सब्जियों/फलो के उत्पादन में सर्वाधिक उत्पादन वाले अनपद के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है ?
(A) आम-दरभंगा
(B) लीची – मुजफ्फरपुर
(C) आलू – पटना
(D) प्याज – नालंदा
(E) उपर्युक्त मे से एक से अधिक
* बिहार राज्य में निम्नलिखित में से किस चीनी मिल में डिस्टलरी (मेरा निष्कर्षशाला) भी है ?
(A) बगहा चीनी मिले
(B) हरिनगर चीनी मिल
(C) सिद्धवलिया चीनी मिल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* बाबनबूती (Babanbuti) सांदी किस जनपद का प्रमुख हथकरघा उत्पाद है ?
(A) भागलपुर
(B) नालन्दा
(C) मधुबनी
(D) रोहतास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* बढ़ते क्रम में अपने सृजन के वर्ष निम्नलिखित का सही कालक्रम क्या है?
I. बिहार स्टार्ट-अप नीति 2017
II. ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021
III. बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020
IV. बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016
सही कूट हैं-
(A) I, II, III, IV
(B) IV, III ,II, I,
(C) IV, I, III, II
(D) III, IV, II, I
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* बिहार की जलविद्युत् परियोजनाओं के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है ?
I. अगनूर जलविद्युत् परियोजना – अरवल जनपद
II. देलावाघ जलविद्युत् परियोजना – रोहतास जनपद
III. त्रिवेणी लिंक केनाल जलविद्युत् परियोजना – पश्चिमी चम्पारन जनपद
IV. सोन पूर्वी लिंक केनाल जलविद्युत् – औरंगाबाद जनपद
(A) केवल I एवं II
(B) केवल III एवं IV
(C) केवल I II एवं IV
(D) I, II, III एवं IV
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* ‘JEEVIKA’ निम्नलिखित में से किससे जुड़ी हुई है ?
I. मधुमक्खी पालन
II. एकीकृत फिश फार्मिंग
III. पशु सखियाँ
IV. COMFED
V. एकीकृत कुक्कुट विकास योजना
VI. खेती से सम्बन्धित जीवनयापन हस्तक्षेप
(A) केवल I, III एवं Vi
(B) केवल II, IV एवं V
(C) केवल I II. HI एवं IV
(D) सभी I, II, III, IV, V एवं VI
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>