Bpsc gk notes in hindi-42

Bpsc gk notes in hindi-42

                            Bpsc gk notes in hindi-42

* भारत के उप-राष्ट्रपति के सम्बंध में कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) इसकी योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी की आयु कम-से-कम 35 वर्ष की होनी चाहिए
(B) उप-राष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति होता है
(C) उप-राष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है
(D) भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन थे
नोट्स- उपराष्ट्रपति का पद एक निर्वाचित पद होता है, न कि नियुक्ति का पद उपराष्ट्रपति का
चुनाव निर्वाचक मंडल (Electoral एक College) के सदस्यों के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व
प्रणाली के तहत एकल संक्रमणीय मत पद्धति (Single Transferable Vote) के जरिये होता है।
इस निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य (निर्वाचित और नामित) शामिल होते
हैं । राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों तथा राज्य विधानसभाओं के केवल निर्वाचित
सदस्य शामिल होते हैं।

* अगर कोई ‘वित्त विधेयक’ लोकसभा द्वारा स्वीकृत हो जाय तो राज्य सभा इसे अधिक से अधिक रोक सकती है

(A) 6 महीने तक
(B) 4 महीने तक
(C) 1 महीने तक
(D) 14 दिन तक
नोट्स- संविधान के अनुच्छेद 109 (5) के अनुसार राज्य सभा धन विधेयक को अधिकतम 14 दिनों
तक रोक सकती है। 14 दिनों के बाद धन विधेयक स्वतः ही राज्यसभा से पारित मान लिया जाता है.

* भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक लाया जा सकता है-

(A) केवल लोकसभा में
(B) केवल राज्य सभा में
(C) या तो लोकसभा में या राज्य सभा में 
(D) भारत के सर्वोच्च न्यायालय में
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 के तहत संविधान में संशोधन का प्रस्ताव संसद के
दोनों सदनों में से किसी में भी लाया जाता है। केवल धन तथा वित्त के लिए यह प्रतिबन्ध है कि
ये प्रथम लोकसभा में हो प्रस्तुत किए जाने चाहिए।

* निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केंद्रशासित प्रदेश है ?

(A) इलाहाबाद
(B) दिल्ली
(C) गुहाटी
(D) महाराष्ट्र
नोट्स- गुवाहाटी उच्च न्यायालय निम्नलिखित मात राज्यों का न्याय प्रशासन करता है- अथम, मेघालय,
मणिपुर, मिजोरम, नगालैण्ड अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा, कोहिमा, इम्फाल, अगरतला तथा शिलांग
में स खण्डपीठ है। गुवाहाटी (गौहाटी) उच्च न्यायालय की स्थापना 1948 ई. में हुई थी। ध्यान रखने
की बात यह है कि महाराष्ट्र नाम से कोई उच्च न्यायालय नहीं है। बम्बई उच्च न्यायालय के अधिकार
क्षेत्र में महाराष्ट्र, गोवा, दादरा एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव आते हैं।

* अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है-

(A) भारत के महाधिवक्ता  को
(B) संसद को
(C) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
(D) इसमे से कोई नहीं
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 71 (1) के अनुसार भारत के राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के निर्वाचन
           सम्बन्धी किसी विवाद से सम्बन्धित मामले की जाँच और उसके निपटारे का अधिकार केवल
           सर्वोच्च न्यायालय को है।

* जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री ने
(B) सुभाष चन्द्र बोस ने
(C) देवीलाल ने
(D) मोरारजी देसाई ने
नोट्स- 1965 ई. के भारत-पाक युद्ध और देश में अकाल जन्य खाद्यान्न समस्या को दृष्टि में रखकर
तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर • शास्त्री ने जय जवान और जय किसान का नारा दिया था ।

* भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है-

(A) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का
(B) राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
(C) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमाण्डर होने का
(D) देश के किसी भाग में आपात्कालीन स्थिति लागू करने का
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 163 के तहत् राज्यों के मुख्यमंत्री के पद का सृजन हुआ है, वहीं
अनुच्छेद 164 में स्पष्ट किया गया है कि राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति सम्बद्ध राज्य के राज्यपाल द्वारा
की जाएगी न कि राष्ट्रपति द्वारा ।

* भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक है

(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1955 में
(D) 1958 में
नोट्स- भारतीय संविधान के प्रथम संशोधन अधिनियम, 1951 के जरिये वाक् स्वातंत्र्य के अधिकार
को विनियमित करने के अलावा अनुच्छेद 31A और 31B जोड़े गए जबकि भूमि सुधार कानूनों के लिए
नौवीं अनुसूची शामिल की गई ताकि भूमि सुधार कानूनों का चुनौती नहीं दी जा सके।

* सिक्किम भारत का एक राज्य बनाया गया था

(A) 30वें संशोधन के अंतर्गत
(B) 32वें संशोधन के अंतर्गत
(C) 35वें संशोधन के अंतर्गत
(D) 42वें संशोधन के अंतर्गत
नोट्स- संविधान के 35वें (संशोधन) अधिनियम, 1974 द्वारा सिक्किम को भारत में ‘सहयुक्त राज्य की
संज्ञा प्रदान की गयी । वास्तव में सिक्किम 36वें संविधान संशोधन अधिनियम 1975 द्वारा 26 अप्रैल,
1975 से भारतीय संघ के 22वें राज्य के रूप में सम्मिलित किया गया।

* भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्वीकृत क्षमता (Sanctioned Strength) क्या है ?

(A) 24
(B) 20
(C) 18
(D) 9
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 में मूल रूप से मुख्य न्यायाधीश के अलावे सर्वोच्च न्यायालय
की स्वीकृत क्षमता 7 निर्धारित को गई थी। लेकिन कार्यगत दबाव को दृष्टि में रखकर इसमें अनेक बार
वृद्धि की गई है। इस क्रम में मुख्य न्यायाधीश के अलावे अन्य न्यायाधीशों की संख्या 1956 में 10, 1960
में 13, 1978 में 17 तथा 1986 में 25 कर दी गई। अन्ततः सर्वोच्च (न्यायाधीशों की संख्या) संशोधन
अधिनियम 2008 के जरिये इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। इस प्रकार इस समय सर्वोच्च न्यायालय
न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की संख्या 31 है। प्रश्न में दिए गए उत्तर विकल्प संगत
नहीं है। इसलिए 1992 के संदर्भ में इस प्रश्न का उत्तर 25 के निकटतम संख्या 24 सही होगी।

* ‘साइमन कमीशन’ पहली बार भारत आया था-

(A) 1926 मे
(B) 1928 में
(C) 1939 में
(D) 1942 में
नोट्स- साइमन कमीशन जिसका गठन नवम्बर 1927 में लंदन में किया गया, जो 1928 में पहली
बार भारत आया। साइमन कमीशन का गठन 1919 ई. के सुधारों की जांच के लिए हुआ था। इसके
सभी सदस्य अंग्रेज थे। अतः भारत में आयोग का जोरदार विरोध हुआ।

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *