Bpsc gk notes in hindi-43
Bpsc gk notes in hindi-43
Bpsc gk notes in hindi-43
* कांग्रेस पार्टी ने किस वर्ष ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित किया ?
(A) 1930 में
(B) 1928 में
(C) 1917 में
(D) 1911 में
नोट्स- कांग्रेस के दिसम्बर 1929 में लाहौर स्थित रावी नदी के तट पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की
अध्यक्षता में सम्पन्न अपने अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित किया था।
* वर्ष 1919 भारतीय इतिहास से संबंधित हैं-
(A) कलकत्ता से दिल्ली में राजधानी के बदले जाने से
(B) जलियाँवाला बाग त्रासदी से
(C) बंगाल-विभाजन से
(D) खिलाफत आंदोलन से
नोट्स- 13 अप्रैल, 1919 को पंजाब का प्रसिद्ध जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ। जिसमें जनरल
डायर द्वारा गोली चलाने का आदेश दिये जाने के कारण भारी संख्या में लोग हताहत हुए एवं मारे गये ।
* ‘बन्दे मातरम्’ गीत के रचनाकार थे-
(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) सरोजनी नायडू
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) जयशंकर प्रसाद
नोट्स- बंकिम चन्द्र चटर्जी के आनन्द मठ (1882) नामक उपन्यास से उद्धृत ‘बन्दे मातरम्’
भारत का राष्ट्रीय गीत है। राजनीतिक अवसर पर यह गीत सर्वप्रथम 1896 में भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस के बारहवाँ अधिवेशन में कलकत्ता में गाया गया था ।
* भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1852 में
(B) 1884 में
(C) 1870 में
(D) 1885 में
नोट्स- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना डॉ. ए. ओ. ह्यम ने 28 दिसम्बर 1885 में की थी। इसका पहेला
अधिवेशन बम्बई में सर व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ था।
* गोबी मरूस्थल है-
(A) चीन में
(B) पश्चिम अफ्रीका में
(C) दक्षिणी आस्ट्रेलिया में
(D) दक्षिणी अमेरिका में
नोट्स- ‘गोबी’ मरुस्थल का विस्तार मंगोलिया और चीन दोनों देशों तक है। चूंकि प्रश्न के साथ दिए
गए उत्तर विकल्पों में मंगोलिया का उल्लेख नहीं है, अतएव यहाँ सही उत्तर चीन ही होगा।
* बिहार राज्य अवस्थित है निम्न देशान्तरों के मध्य-
(A) लगभग 84° पूर्व से 88° पूर्व
(B) लगभग 80° पूर्व से 84° पूर्व
(C) लगभग 80° पूर्व से 88° पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- विभाजन के बाद बिहार की स्थिति 24°20’10” उत्तरी अक्षांश से 27°31’15” उत्तरी
अक्षांश तथा 83°19’50” पूर्वी देशान्तर से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के मध्य है।
* बिहार में साक्षरता का स्तर है लगभग-
(A) 30%
(B) 34%
(C) 38%
(D) 45%
नोट्स- 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में साक्षरता का स्तर 61.8% है । यह देश की सबसे
कम साक्षरता प्रतिशत वाला राज्य है.
* भारत में बिहार की जनसंख्या है-
(A) सर्वाधिक
(B) दूसरा सबसे अधिक
(C) तीसरा सबसे अधिक
(D) चौथा सबसे अधिक
नोट्स- वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या 10,40,99,452 है। जनसंख्या की
दृष्टि से वर्तमान में बिहार उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र के बाद तीसरा बड़ा राज्य है।
* मुण्डा जनजातियाँ अधिकांशतः बसी हैं-
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) असम में
(D) बिहार में
नोट्स- 15 नवम्बर, 2000 को झारखंड को बिहार से अलग हो जाने के बाद मुण्डा जनजातियों का क्षेत्र
अब झारखण्ड में चला गया है ।
* निम्नलिखित भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं-
(A) बिहार में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) उड़ीसा में
(D) पंजाब में
नोट्स- वर्ष 2000 में विभाजन के बाद अब अविभाजित बिहार का लौह अयस्क क्षेत्र झारखंड में चला गया है।
इसलिए पंजाब के अलावे बिहार में भी अब लौह-अयस्क उपलब्ध नहीं है।
* समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है –
(A) उत्तरी ध्रुव
(B) मकर रेखा
(C) कर्क रेखा
(D) भूमध्य रेखा
नोट्स- उत्तरी ध्रुव, आर्कटिक महासागर के पास स्थित है, जो कि पृथ्वी के केन्द्र का सबसे निकट स्थान
भी है। ध्रुव पर पृथ्वी चपटी हैं जिसके कारण ध्रुवों की पृथ्वी के केन्द्र से दूरी न्यूनतम है। बकि भूमध्य रेखा
पर उभार होने से वह पृथ्वी न्द्र से सर्वाधिक दूर है।
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>