Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* मृदा अपरदन रोका जा सकता है
(A) अति चराई द्वारा
(B) वनस्पति के उन्मूलन द्वारा
(C) वनरोपण द्वारा
(D) पक्षी संख्या में वृद्धि द्वारा
* न्यूजीलैण्ड में पाया जाने वाला उड्डयनहीन पक्षी है.
(A) शुतुरमुर्ग
(B) ऐल्वेट्रॉस
(C) कीवी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* समुद्र नीला प्रतीत होता है-
(A) अधिक गहराई के कारण
(B) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C) जल के नीले रंग के कारण
(D) जल की ऊपरी सतह के कारण
* तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि-
(A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।
(B) हवा में नमी कम होती है
(C) तापमान ऊँचा रहता है
(D) आकाश साफ नहीं होता
* आर्कियोप्टेरिक्स है-
(A) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
(B) जुरैसिक काल का सरीसृप
(C) ट्राइएसिक काल का सरीसृप
(D) ट्राइएसिक तथा जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप
* डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं.
(A) मत्स्य में
(B) उभयचर में
(C) सरीसृप में
(D) स्तनी में
* हाल में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल नोवा स्कोशिया, स्थित है
(A) स्वीडन में
(B) फ्रांस में
(C) स्विट्जरलैण्ड में
(D) कनाडा में
* निम्नलिखित देशों में से किसके साथ भारत ने विगत दिनों में एक द्विपक्षीय सन्धि की है, जिसका उद्देश्य निवेश को संरक्षण और प्रोत्साहन प्रदान करना है ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) इटली
* समस्त विश्व में चीतों की सर्वाधिक आबादी भारत में है। इसकी अनुमानित संख्या है।
(A)
6,000
(B) 16,000
(C) 60,000
(D) 10,600
* विश्व मुक्केबाजी संगठन की हैवीवेट श्रेणी का वर्तमान विजेता है।
(A) बेट हार्ट
(B) शौन माइकल्स
(C) रिडिक बोव
(D) जार्ज लूइस गान्जालेस
* निम्नलिखित राज्यों में से किसने हाल में मोटे चावल का दाम घटाकर 2 रु. प्रति किया कर दिया है
(A) केरल
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) जम्मू-कश्मीर
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>