Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में नव हिंदू वाद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) बंकिम चंद्र चटर्जी
(D) राजा राममोहन राय
नोट- स्वामी विवेकानंद ने 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में समग्र भारत का भ्रमण कर भारत की आध्यात्मिकता को रेखांकित किया उन्होंने 18 से 96 ईसवी में कोलकाता के बेलूर मठ में रामकृष्ण मिशन की स्थापना करके वेदांत और रामकृष्ण परमहंस के आदर्शों को स्थापित किया उन्होंने 1893 श्री में श्री कांगो में संपन्न विश्व धर्म सम्मेलन को संबोधित करके हिंदू धर्म की अद्भुत व्याख्या प्रस्तुत की
* होमरूल आंदोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नए चरण के आरंभ का धोतर था क्योंकि-
(A) इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी
(B) आंदोलन का नेतृत्व गांधी जी के हाथ में आ गया
(C) हिंदुओं और मुसलमानों के एक संयुक्त संघर्ष प्रारंभ किया
(D) इसने आदिवासियों और उदार वादियों के बीच में पुनर मेल स्थापित किया
नोट्स- होमरूल लीग आंदोलन का उद्देश्य था ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीके से स्वशासन को प्राप्त करना इसके प्रमुख नेता से बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट बाल गंगाधर तिलक ने स्वशासन की प्राप्ति हेतु मार्च 1916 में पुणे में होमरूल लीग की स्थापना की इसके 6 माह बाद सितंबर 2016 को एनी बेसेंट ने मद्रास में होमरूल की लिंग की स्थापना की
* गदर पार्टी की स्थापना हुई वर्ष-
(A) 1907 में
(B) 1913 में
(C) 1917 में
(D) 1920 में
नोट- 1913 ईस्वी में अनेक भारतीयों ने लाला हरदयाल के नेतृत्व में सैन फ्रांसिस्को अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना की इस संगठन ने युगांतर प्रेस की स्थापना कर एक नवंबर 1913 से गदर नामक साप्ताहिक बाद में मासिक पत्र का संपादन किया यह समाचार पत्र हिंदी गुरुमुखी उर्दू एवं गुजराती भाषा में निकला गया था
*
करो या मरो का नारा किस से संबंधित है?
(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाष चंद्र बोस
नोट- अगस्त 1942 को मुंबई स्थित ऐतिहासिक ग्वालियर टैंक मैदान में कांग्रेस की बैठक शुरू हुई और 8 अगस्त 1942 को गांधी जी द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजों भारत छोड़ो प्रस्ताव स्वीकार कर लिया इसको अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हो गया इसी आंदोलन में गांधीजी ने करो या मरो का नारा दिया था
* स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) सी राजगोपालाचारी
(C) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
नोट- भारत के अंतिम वायसराय एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन थे स्वतंत्र भारत के पहले बम अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी थे
* सविनय अवज्ञा आंदोलन की असफलता के बाद गांधी जी ने महत्व दिया-
(A) रचनात्मक कार्यक्रम को
(B) हिंसा के समिति उपयोग को
(C) अंग्रेजों से समझौते पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- गांधीजी के इंग्लैंड प्रवास के दौरान सविनय अवज्ञा आंदोलन को सरकार ने बर्बरता पूर्वक दबाना चाहा बंगाल एवं उत्तर पश्चिम सीमा प्रांतों में आंदोलन को पूरी तरह दबाया गया लोगों में आंदोलन के प्रति उत्साह में कमी देखकर गांधी जी ने इस आंदोलन को 7 अप्रैल 1934 को स्थगित कर दिया और अपना ध्यान रखना आत्मक कार्यक्रमों पर केंद्रित किया.
* 1923-28 के काल में भारतीय राजनीति में क्रांतिकारी कार्य विधियों की पुनरावृत्ति का कारण था-
(A) हरदयाल और लाजपत राय जैसे नेताओं का बढ़ता हुआ प्रभाव
(B) गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन का स्थगन
(C) विदेशी घटनाओं का प्रभाव
(D) भारतीयों की मांगों को अंग्रेजों द्वारा अस्वीकार किया जाना
नोट्स- नए सत्र के दौरान राजनीति में क्रांतिकारी कार्य विधियों की प्रवृत्ति का प्रमुख कारण गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन का स्थगन था और सहयोग आंदोलन की सफलता के युवकों को निराश कर दिया उन्हें लगने लगा कि अब हिंसा के द्वारा ही सफलता प्राप्त की जा सकती है इसलिए वे क्रांतिकारी गतिविधियों की तरफ आकृष्ट हुए
* निम्नलिखित में से किस सत्याग्रह आंदोलन में गांधीजी ने प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया?
(A) राजकोट सत्याग्रह
(B) खेड़ा सत्याग्रह
(C) वायकोम सत्याग्रह
(D) असहयोग आंदोलन
नोट्स- इस प्रश्न का उत्तर खोजने के लिए मेथड का सहारा लिया जा सकता है गांधीजी ने उन्हें चंपारण सत्याग्रह की सफलता के बाद गुजरात में खेड़ा के किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन शुरू किया था उन्हें 24 25 में संपन्न बायोकॉम सत्याग्रह एक गांधीवादी आंदोलन था गांधी जी ने स्वयं की यात्रा की थी असहयोग आंदोलन में गांधीजी की भागीदारी जीत है सत्याग्रह इस प्रश्न का उत्तर है.
* बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया-
(A) महात्मा गांधी ने
(B) बल्लभ भाई पटेल ने
(C) मोरारजी देसाई ने
(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद ने
नोट- गुजरात में स्थित बारदोली के किसानों ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए इस पर्सेंट कर के विरोध में वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में सत्याग्रह किया था इसी सत्याग्रह के दौरान बारदोली की महिलाओं ने वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी थी
* भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कैद किया गया
(A) यरवदा जेल में
(B) नैनी जेल में
(C) अहमदनगर के किले में
(D) आगा खां पैलेस में
नोट- भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस कमेटी द्वारा पारित किए जाते ही गांधीजी कस्तूरबा कथा महादेव देसाई को पूना स्थित आगाखान महल में कैद कर लिया गया.
* द्वितीय गोलमेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा ?
(A) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
(B) डोमिनियन स्टेट प्रदान करना
(C) सत्ता हस्तांतरण की विधि
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन का स्थगन
नोट- दूसरा गोल में सम्मेलन संप्रदायिक नेतृत्व के प्रश्न पर विफल हो गया था ब्रिटिश प्रधानमंत्री रिमझिम मैकडोनाल्ड ने यह घोषणा की थी कि यदि कोई सर्व सम्मत समाधान प्रस्तुत नहीं किया गया तो बेटी सरकार को अपनी कामचलाऊ योजना कार्यान्वित करनी होगी क्योंकि इस तरह की कोई योजना प्रस्तुत नहीं की गई अतः 16 अगस्त 1932 को मैकडोनाल्ड ने अपने निर्णय की घोषणा की जिसे संप्रदायिक निर्णय मैकडोनाल्ड निर्णय कहते हैं
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>