BSSC GK NOTES IN HINDI

BSSC GK NOTES IN HINDI

                 BSSC GK NOTES IN HINDI

* मैंगनीशियम उपस्थित हैं।

(A) क्लोरोफिल में
(B) हीमोग्लोबिन में
(C) विटामिन-C में
(D) विटामिन B में
नोट्स-
* क्लोरोफिल में मैग्नीशियम उपस्थित रहता है।
* पौधों के पत्तियों में क्लोरोफिल के साथ-साथ मैग्नीशियम भी रहता है।
* हीमोग्लोबिन के कारण रक्त का रंग लाल होता है।
* हीमोग्लोबिन O₂ का संवहन भी करता है।
* हीमोग्लोबिन की मात्रा कम जाने से एनीमिया नामक रोग होता है।
* विटामिन – C – एस्कॉर्बिक एसिड
* बॉल ऑफ विटामिन-C – आँवला को कहा जाता है।
* इस विटामिन का निर्माण कार्बोहाइड्रेट से होता है।
* इस विटामिन को गर्म करने पर नष्ट हो जाता है।
* इसकी कमी से होने वाला रोग स्कर्वी (चर्म रोग), मसूड़े का फूलना है।
* स्रोत- सभी खट्टेदार फसल।
* विटामिन B– इस समूह में कई विटामिन आते हैं। जैसे-B₁, B₂, B₃, B₅, B₆, B₇, B₁₂
* जल में घुलनशील विटामिन B + C है।
* विटामिन B₁₂ में कोबाल्ट पाया जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *