BSSC GK NOTES IN HINDI

BSSC GK NOTES IN HINDI

                  BSSC GK NOTES IN HINDI

* मंगल और बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं ?

(A) उल्का
(B) धूमकेतु
(C) उल्कापिण्ड
(D) क्षुद्रग्रह
नोट्स-
* क्षुद्रग्रह मंगल + वृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों का समूह है।
* क्षुद्रग्रह मंगल + वृहस्पति के बीच पाया जाता है। सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह सेरस है।
* जूनो, प्लास, बेस्ता क्षुद्रग्रह है।
* धूमकेतु / पुच्छल तारा– इसकी पूँछ हमेशा सूर्य से दूर विपरीत दिशा में होती है।
* यह 76 वर्षों पर दिखाई देता है।
* 2062 में यह दिखाई देगा।
* उल्का – इसे टूटते हुए तारा भी कहा जाता है। इसका निर्माण धूलकण + गैस से हुआ है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *