BSSC GK NOTES IN HINDI
BSSC GK NOTES IN HINDI
BSSC GK NOTES IN HINDI
* किस इतिहासकार का मानना है कि ‘1857 का विद्रोह विदेशी शासन से राष्ट्र को मुक्त कराने की देशभक्तिपूर्ण एवं प्रगतिशील कोशिश
(A) विपिन चंद्र
(B) आर. सी. मजूमदार
(C) डॉ. एस. एन. सेन
(D) सुमित सरकार
नोट्स—
* बिपिन चंद्र का मानना है कि ‘1857 का विद्रोह विदेशी शासन से राष्ट्र को मुक्त कराने की देशभक्तिपूर्ण एवं प्रगतिशील कोशिश थी।’
* 1857 का विद्रोह लॉर्ड कैनिंग के शासन काल में हुआ था। इस विद्रोह में अलग-अलग व्यक्तियों ने अपना अलग-अलग मत दिया था।
* टी. आर. होम्स का मानना था कि यह बर्बरता तथा सभ्यता के बीच की क्रांति थी ।
* आर. सी. मजूमदार- यह न तो पहला और न ही राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम था।
* वी. डी. सावरकर- यह प्रथम स्वतंत्रता संग्राम था ।
* सीले, लॉरेस, ट्रेवलियन-1857 की क्रांति मात्र एक सैनिक विद्रोह / सिपाही विद्रोह था।
* 1857 का विद्रोह का तात्कालिक कारण- चर्बी लगी कारतूस वाली घटना थी।
* डिजरेली के अनुसार- यह राष्ट्रीय विद्रोह था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here