BSSC GK NOTES IN HINDI

BSSC GK NOTES IN HINDI

BSSC GK NOTES IN HINDI

* ‘रेगुर’ नाम है’

(A) लाल मिट्टी का
(B) काली मिट्टी का
(C) कछारी मिट्टी का
(D) लैटेराइटिक मिट्टी का
नोट्स- 
* काली मिट्टी का ही नाम है – रेगुर मिट्टी
* काली मिट्टी/रेगुर मिट्टी कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है।
* यह मिट्टी का फैलाव – महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान आदि राज्यों में है।
* इसमें आयरन, चूना, Acl, Mg की प्रधानता होती है।
* लाल मिट्टी – इसमें लोहा का मात्रा अधिक होता है।
* इसमें मोटे अनाज उगाया जाता है।
* इसका फैलाव छोटानागपुर (झारखंड), प. बंगाल, मेघालय, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि राज्यों में है।
* यह मिट्टी अम्लीय होती है।
* चूने को इस्तेमाल से इस मिट्टी की उर्वरता बढ़ायी जा सकती है ।
* लेटेराइट मिट्टी- इस मिट्टी में आरयरन, सिलका का मात्रा अधिक होता है।
* यह चाय के खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है।
* जलोढ़ मिट्टी यह भारत के लगभग 25% भागों पर पाया जाता है।
* यह नदियों के द्वारा बहाकर लायी गई मिट्टी है।
* यह सर्वाधिक उर्वरा होती है।
* खादर- नयी जलोढ़ मिट्टी तथा अधिक उपजाऊ ।
* बागर- पुराना/ कम उपजाऊ मिट्टी है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
AddThis Share Buttons generic via filter on the_content -->

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *