BSSC GK NOTES IN HINDI
BSSC GK NOTES IN HINDI
BSSC GK NOTES IN HINDI
* किस शासक के सिक्के पर अश्वमेध पराक्रमः लिखा मिला है ?
(A) पुष्यमित्र
(B) समुद्रगुप्त
(C) जनक
(D) हर्षवर्द्धन
नोट्स-
* समुद्रगुप्त के सिक्के पर अश्वमेघ पराक्रमः लिखा हुआ था ।
* समुद्रगुप्त (335-375 AD) – यह गुप्त वंश का शासक था ।
* इसे भारत का नेपोलियन कहा जाता है।
* यह एक विख्यात वीणावादक भी था।
* उनके सिक्कों पर भी उन्हें वीणा बजाते हुए दर्शाया गया है।
* हर्षवर्धन (606–47 AD) — यह पुष्यभूति वंश का सबसे महान शासक था।
* उसका दरबारी कवि वाणभट्ट था।
* इसने हर्षचरित, कादम्बरी, चण्डी शतक जैसे पुस्तकों की रचना की थी।
* हर्षवर्धन स्वयं विद्वान था। उसने भी नागानंद, रत्नावली, प्रियदर्शिका नामक ग्रंथों की रचना की थी ।
* शुंगवंश – इस वंश का जन्म मौर्य वंश के पतन के बाद हुआ था ।
* पुष्यमित्र शुंग इस वंश का संस्थापक / महान शासक था ।
* इसने दो बार अश्वमेघ यज्ञ करवाया था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here