BSSC GK NOTES IN HINDI
BSSC GK NOTES IN HINDI
BSSC GK NOTES IN HINDI
* बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया-
(A) महात्मा गाँधी
(B) वल्लभाई पटेल ने
(C) मोरारजी देसाई ने
(D) राजेन्द्र प्रसाद ने
नोट्स-
* वल्लभ भाई पटेल ने बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया था।
* बारदोली सत्याग्रह के दौरान ही वहाँ की महिलाओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल / लौह पुरुष को सरदार की उपाधि दिया था ।
* यह भारत के पहले गृह मंत्री / उपप्रधानमंत्री भी थे।
* मोरारजी देसाई ऐसे वित्तमंत्री थे जो सर्वाधिक बार आम बजट पेश किया था।
* मोरारजी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री थे (1977-1979)।
* राजेन्द्र प्रसाद बिहार के सीवान जिले के जीरादेई गांव से संबंधित थे।
* उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार से महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।
* भारत के प्रथम राष्ट्रपति भी बने थे (1950-1962 ) तक दोबारा कार्यकाल तक।
* उन्हें 11 सितम्बर, 1946 को संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष पद के लिए भी चुना गया था।
* 1946 (कैबिनेट मिशन) के तहत गठित अंतरिम मंत्रिमंडल में वे खाद्य/ कृषि मंत्री के पद पर थे।
* महात्मा गाँधी ने अपने जीवन का पहला सत्याग्रह द. अफ्रीका में शुरू किया था।
* भारत में पहला सत्याग्रह 1917 में चंपारण में किया था ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here