Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                    Medieval History Notes in Hindi

                  गुरु अर्जुन देव 1581 ई. से 1606 ई. तक

* पांचवें गुरु अर्जुन देव ने अपने दरबार को शान शौकत से सुसोज्जित किया.

* और किसानों को कृषि एवं व्यापार पर ध्यान देने को कहा.

* साथ ही उनका कहना था- “जो व्यक्ति सैनिक प्रशिक्षण लेता है वह युद्ध में निर्भय हो जाता है.”

* गुरु अर्जुन देव ने अपने और अपने गुरु के उपदेशों का संकलन कराया.

* जिसे आदि ग्रंथ नाम दिया गया,जो सिखों के सबसे पवित्र धार्मिक पुस्तक थी.

* गुरु अर्जुन देव ने ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का निर्माण कराया.

* तथा 1604 ई. में इस मंदिर में आदि ग्रंथ की स्थापना भी की.

* तथा वही गुरु अर्जुन देव ने हरिहर मंदिर का निर्माण कराया था. 

* शहजादा खुसरो (जहांगीर का बड़ा पुत्र था) के विद्रोह के समय गुरु अर्जुन देव ने उसे आशीर्वाद एवं संरक्षण दिया. * जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप जहांगीर ने गुरु से ढाई लाख रुपए जुड़वाने की मांग की.

* गुरु अर्जुन देव द्वारा जुर्माना देने से इनकार करने पर जहांगीर ने उन्हें मौत की सजा दे दी.

* 1606 ई. में गुरु अर्जुन देव  की मृत्यु हो गई.

* गुरु अर्जुन देव ने मरते समय अपने पुत्र और उत्तराधिकारी हरगोविंद को संदेश दिया था-”उससे कहना कि वह शोक न मनाए और न ही पुरुषोत्तहीन व्यक्ति की तरह रोए बल्कि ईश्वर की प्रार्थना करें- अपने सिंहासन पर वह पूर्ण शस्त्र धारण करके बैठे और अपने सामर्थ्य के अनुसार बड़ी से बड़ी सेना रखें.”

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *