Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
गुरु हरगोविंद 1606 ई. से 1644 ई. तक
* जब गुरु हरगोविंद ने गुरु की गद्दी संभाली तो उनकी आयु 11 वर्ष की थी.
* गुरु हरगोविंद ने अपने अनुयायियों से धन के स्थान पर घोड़े एवं शस्त्र लेने प्रारंभ किए.
* गुरु हरगोविंद ने उन्हें मांस खाने की आज्ञा दी तथा उन्हें धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ सैनिक शिक्षा भी प्रदान किए.
* इस तरह गुरु हरगोविंद की तरह सिख संप्रदाय एक सैनिक संप्रदाय के रूप में रूपांतरित कर दिया.
* गुरु हरगोविंद ने 12 फीट ऊंचा तख़्त तकाल बंगा का निर्माण कराया.
* और उस पर बैठकर अपने शिष्यों से मिलना प्रारंभ किया.
* एक बार शाहजहां का प्रियबाज उड़कर गुरु हरगोविंद के खेमे में पहुंच गया.
* तथा गुरु ने उसे पकड़कर अपने पास रख लिया.
* तथा मुगलों द्वारा मांगने पर देने से इनकार कर दिया.
* जिससे दोनों पक्षों में युद्ध की स्थिति बन गई, लेकिन एक मध्यस्थ द्वारा झगड़े को सुलझा दिया गया.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here