Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
खिलजी वंश-1290-1320 तक
जलालुद्दीन फिरोज शाह खिलजी-1290-96 तक
* 13 जून 1290 ई. को कैकुवाद द्वारा बनवाये गये अपूर्ण किलोखड़ी के महल मे जलालुद्दीन ने अपना
राज्याभिषेक कराया।
* खलजियो द्वारा सत्ता परिवर्तन को खलजी क्रांति के नाम से जाना जाता है।
* क्योंकि- (1) सिर्फ तुर्को की जगह गैर तुर्को का भी शासन में महत्व बढ़ा।
(2) खलजी वंश के किसी सुल्तान खलीफा से अपने पद की स्वीकृति प्राप्त करने की आवश्यकता
नहीं समझी.
(3) प्रशासन या राजनीति में धर्म एवं उलेमा वर्ग के हस्तक्षेप की नकार दिया गया।
* जलालुद्दीन के समय मे 1292 ई. में मंगोलों का भारत पर आक्रमण हुआ, जिसे बिफल कर दिया
गया एवं संधि करने पर मंगोलो को मजबुर किया गया.
* संधि के पश्चात चंगेज खाँ के वंशज उलगु ने अपने चार हजार समर्थको के साथ इस्लाम को स्वीकार
करके भारत में ही रहने का निश्चय किया।
* जलालुद्दीन ने अपनी एक पुत्री का विवाह उलगु के साथ कर दिया तथा उसे और उसके साथियों को
दिल्ली के निकट रहने रहने की आज्ञा प्रदान कर दी.
* ये मंगोल ही नवीन मुस्लमान कहलाया।
* जलालुद्दीन खलजी के समय सबसे महत्वपूर्ण विद्रोह 1290 ई. में करामानिक तुर्की सरदार मल्लिक
छज्जू द्वारा किया गया।
* जलालुद्दीन खलजी एक उदार मुस्लमान शासक था।
* जलालुद्दीन खलजी अपने शासन में सभी नस्ल के मुस्लमानों को सहभागी बनाया.
* जलालुद्दीन खलजी का कथन है-मैं एक वृद्ध मुस्लमान हूँ और मुस्लमानो की रक्त बहाने की मेरी आदत
नहीं है.
* केवल एक अवसर पर जलालुद्दीन खलजी अपनी उदारता को भूल गया, ईरान से आए हुए एक फ़क़ीर
सिद्दिमौला को उसने राजनीति षड्यंत्र रचने के अपराध में मार देने की आज्ञा दी.
* शहजादा अरकली खाँ के आदेश पर सिद्दिमौला को हाँथी के पैरो तले रौंधवा दिया गया.
* जलालुद्दीन खलजी के समय मे पहली वार दक्षिण भारत विजय अभियान हुआ.
* दक्षिण भारत के इस अभियान के तहत 1296 ई. में सबसे पहला आक्रमण देवगिरि पर हुई.
* उस समय देवगिरि का शासक राजा रामचन्द्र देव थे.
* इस दक्षिण अभियान को अलाउद्दीन खिलजी द्वारा गुप्त रूप से किया गया था।
* देवगिरी के जीत से अलाउद्दीन को अथाह संपत्ति प्राप्त हुई, जिसका उपयोग उसने 1296 ई. में
जलालुद्दीन खिलजी के बद्ध करने के पश्चात सरदारो एवं जनता को संतुस्ट करने में किया.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>