Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
तुगलक वंश 1320 ई. से 1414 ई. तक
ग्यासुद्दीन तुगलक 1320 ई. से 1325 ई. तक
* ग्यासुद्दीन का नाम गाजी तुगलक अथवा गाजी बेग तुगलक खां तथा इसके पिता का नाम मलिक तुगलक था.
* इस कारण इतिहास में उसके अधिकारियों को भी तुगलक पुकारा गया तथा ग्यासुद्दीन द्वारा स्थापित राजवंश तुगलक वंश कह लाया.
* ग्यासुद्दीन तुगलक का पिता मलिक तुगलक बलबन का एक तुर्की गुलाम था, जिसने एक हिंदू जाट स्त्रियों से विवाह किया था, ग्यासुद्दीन इसी के गर्भ से उत्पन्न पुत्र था.
* राज्य के आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए ग्यासुद्दीन ने लगान व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया.
* किसानों की स्थिति में सुधार करना तथा कृषि योग्य भूमि में वृद्धि करना उसके दो प्रमुख उद्देश्य थे-
* ग्यासुद्दीन ने अलाउद्दीन की व्यवस्था को नहीं अपनाया तथा बटाई व्यवस्था को फिर से लागू कर दिया तथा लगान वसूली कि दर 1/3 कर दी गई.
* लगान की वसूली वास्तविक उपज के आधार पर की जाती थी.
* इसके अतिरिक्त उसने आदेश दिया कि एक वर्ष में ईक्ता के राजस्व में 1/11 से 1/10 से अधिक वृद्धि नहीं की जानी चाहिए.
* ग्यासुद्दीन ने सड़कों की व्यवस्था ठीक कराई तथा कई पूलों का निर्माण कराया उसकी डाक व्यवस्था भी श्रेष्ठ थी, शीघ्रता से डाक लाने और ले जाने के लिए प्रत्येक तीन चौथाई(3/4) मील पर डाक लाने वाली कर्मचारी अथवा घुड़सवार नियुक्त की गई.
* ग्यासुद्दीन दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान था जिसने सिंचाई के लिए नहर का निर्माण कराया था.
* हिंदुओं के प्रति ग्यासुद्दीन तुगलक की नीति कठोर रही, हिंदुओं के बारे में उसने अपने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि “वे न तो इतने धनवान बन सके कि विद्रोह करने पर तत्पर हो जाए और न ही इतने निर्धन हो जाए कि कृषि छोड़कर भाग जाए”
* ग्यासुद्दीन भी एक साम्राज्यवादी शासक था उसने अलाउद्दीन खिलजी के विपरीत दक्षिण भारत के राज्यों को जीतकर अपने साम्राज्य में मिलाने की नीति अपनाई.
* ग्यासुद्दीन के समय में सबसे पहले मोहम्मद तुगलक (उलुग खां या जौना खां) के नेतृत्व में काकतीय राज्य पर आक्रमण किया गया.
* तथा वहां का शासक राजा प्रताप रूद्र देव द्वितीय को पराजित कर दिल्ली सल्तनत में उस राज्य को शामिल कर लिया गया.
* तथा वारंगल का नाम बदलकर सुल्तानपुर रख दिया गया.
* वारंगल विजय के पश्चात मोहम्मद तुगलक द्वारा पांडे राज्य पर आक्रमण किया गया तथा उसे विजित कर दिल्ली राज्य के अधीन कर लिया गया.
* राजमुंद्री के अभिलेखों में जौना खां को “दुनिया का खान” कहा गया है.
* ग्यासुद्दीन का अंतिम विजय अभियान बंगाल अभियान था.
* जहां से लौटते वक्त उसके पुत्र जौना खां द्वारा दिल्ली से तीन-चार मील पहले अफगानपुर एक गांव में लकड़ी का एक महल बनवाया गया था, जिसमें सुल्तान के स्वागत के समारोह की तैयारी की गई थी.
* बंगाल से लाए गए हाथी के प्रदर्शनों को देखने के प्रयास में लकड़ी का यह महल ढह गया जिसमें दबने से ग्यासुद्दीन की मृत्यु हो गई.
* शेख निजामुद्दीन औलिया (सुफी संत) से ग्यासुद्दीन के कभी-भी अच्छे संबंध नहीं रहे थे.
* बंगाल से वापसी के समय ग्यासुद्दीन ने निजामुद्दीन औलिया को दिल्ली छोड़ने का फरमान जारी किया था, जिसके उत्तर में निजामुद्दीन औलिया ने कहा था “हनुज दिल्ली दुरस्त” (दिल्ली अभी दूर है).
* ग्यासुद्दीन तुगलक द्वारा दिल्ली में तुगलकाबाद नामक एक किला बनवाया, जिसे उसने अपनी राजधानी बनाया.
* अमीर खुसरो को राज्याश्रय देने वाला अंतिम शासक ग्यासुद्दीन तुगलक ही था.
* अमीर खुसरो को आठ (8) राजाओं का राज्याश्रय प्राप्त था. (बलवन से लेकर ग्यासुद्दीन तुगलक तक)
* ग्यासुद्दीन ने बंगाल के विद्रोह को दबाने के उपरांत उसे तीन (3) भागो में विभक्त कर दिया था-
* पहला उत्तरी बंगाल,
* दूसरा दक्षिणी बंगाल,
* तीसरा पूर्वी बंगाल
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>