Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
सल्तनत कालीन स्थापत्य कला
* सुल्तान गढ़ी का मकबरा- इसे इल्तुतमिश ने अपने जेष्ठ पुत्र शहजादा मुहम्मद के लिए बनवाया था.
* तुर्को द्वारा भारत में निर्मित यह पहला मकबरा था.
* इसलिए इल्तुतमिश को भारत का मकबरा शैली का जन्मदाता माना जाता है.
* शेख मोइनुद्दीन चिश्ती का मकबरा- इसे इल्तुतमिश द्वारा बनाया गया जो अजमेर में स्थित है जो भारत में सबसे पवित्र तीर्थ स्थल माना जाता है इसी को अजमेर शरीफ कहा जाता है इनकी याद में प्रत्येक वर्ष उस्र की मेला लगता है तथा अजमेर में ही भारत का एक ब्रह्मा का मंदिर है तथा यहां पर ही पुष्कर मेला लगता है.
* बल्बन का मक़बरा- दिल्ली में स्थित बलबन का मकबरा पूर्णत: इस्लामी शैली में निर्मित भारत का पहला मकबरा है.
* निजामुद्दीन औलिया का मकबरा- दिल्ली में इसका निर्माण मोहम्मद तुगलक द्वारा बनवाया गया था.
* खान-ए-जहां-तेलंगनी का मकबरा-यह मकबरा इसके पुत्र जुन्ना शाह द्वारा बनवाया गया इसे लाल गुंबद के नाम से भी जाना जाता है इस मकबरे का निर्माण में लाल एवं सफेद मार्बल या संगमरमर का निर्माण किया गया था.
* भारत में निर्मित यह पहला अष्टभुजाकार मकबरा है.
* जमात खाना मस्जिद- सल्तनत काल में पूर्णत: इस्लामी शैली में निर्मित यह पहली मस्जिद है इस मस्जिद का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में उसके पुत्र खिज्र खां के द्वारा बनवाया गया.
* मोठ की मस्जिद- इस मस्जिद का निर्माण सिकंदर लोदी द्वारा कराई गई थी यह पूरे लोधी काल की सबसे सुंदर या सर्वोत्कृष्ट मस्जिद मानी जाती है
* पर्सी ब्राउन ने कहा-
* पूरे सल्तनत काल में दरबारी भाषा या सरकारी भाषा या राज्य कार्य की भाषा फारसी थी या पर्सियन भी कहते हैं.
* जबकि लोदियों को (लोदी वंश) छोड़कर सभी वंश के शासक तुर्क थे, जबकि लोदी वंश के शासक अफगानी थे.
* पूरे सल्तनत काल में सबसे लंबे समय तक तुगलक वंश का शासन रहा जबकि थोड़े कम समय तक का शासक केवल खिलजी वंश का था.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>