Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
क्षेत्रीय राज्य एवं प्रांतीय राज्य
जौनपुर
* जौनपुर नगर को फिरोज तुगलक ने जौना खां उर्फ मोहम्मद तुगलक के याद में बनवाया था.
* जबकि जौनपुर का संस्थापक मलिक सरवर नामक एक हिजड़ा था.
* सुल्तान महमूद ने मलिक सरवर को मलिक-उस-शर्क की उपाधि प्रदान की थी.
* इस कारण मलिक सरवर द्वारा स्थापित राज्य का पहला राज्यवंश शर्की वंश कहलाया.
* मलिक सरवर की मृत्यु के पश्चात दत्तक पुत्र मुबारक शाह गद्दी पर बैठा.
* तथा 1402 ई. में मुबारक शाह के मृत्यु के पश्चात उसका भाई इब्राहिम समसुद्दीन, इब्राहिम शाह के नाम से सिंहासन पर बैठा.
* इब्राहिम शाह का समय संस्कृतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण रहा.
* इब्राहिम शाह के समय में जौनपुर उत्तर भारत का एक महान सांस्कृतिक केंद्र बन गया.
* इब्राहिम शाह के दरबार में अनेक विद्वान आश्रय पाते थे और उन्होंने अनेक ग्रंथों की रचना की.
* इब्राहिम शाह ने जौनपुर को एक सुंदर नगर बनाया.
* तथा इब्राहिम शाह ने स्थापत्य कला की एक नवीन शैली- शर्की शैली की शुरुआत की.
* इब्राहिम शाह के द्वारा ही जौनपुर का प्रसिद्ध अटाला मस्जिद का निर्माण कराया गया.
* इब्राहिम शाह ने स्वयं सिराज-ए-हिंद की उपाधि ग्रहण की.
* इब्राहिम शाह के पश्चात क्रमश:- महमूद शाह, मोहम्मद शाह तथा हुसैन शाह शर्की शासक बने.
* हुसैन शाह शर्की के समय में ही बहलोल लोदी ने जौनपुर पर आक्रमण कर उसे जीतकर दिल्ली सल्तनत में मिला लिया.
* हुसैन शाह शर्की एक बहुत अच्छा संगीतज्ञ था, उसने गायकी के क्षेत्र में ख्याल राग का आरंभ किया.
* हुसैन शाह शर्की शासन के अधीन यहां हुई सांस्कृतिक उन्नति के कारण जौनपुर को भारत का शिराज या पूर्व का शिराज कहा जाता है.
जौनपुर का स्थापत्य
* अटाला देवी मस्जिद- इब्राहिम शाह शर्की
* जामी मस्जिद- हुसैन शाह शर्की
* झंझरी मस्जिद- इब्राहिम शाह
* लाल दरवाजा मस्जिद- मोहम्मद शाह शर्की
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>