Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
क्षेत्रीय राज्य एवं प्रांतीय राज्य
गुजरात
* 1407 ई. में जफ्फर खां ने सुल्तान मुजफ्फर शाह के नाम से स्वतंत्र राज्य गुजरात की स्थापना की.
* उसके पश्चात अहमद शाह ने सत्ता संभाली तथा इसने अमदाबाद नामक नगर की स्थापना की तथा इसे अपनी राजधानी बनाया.
* अबुल फतह महमूद 1458 ई. में गुजरात का सुल्तान बना, जो इतिहास में महमूद बेगड़ा के नाम से प्रसिद्ध हुआ.
* महमूद बेगड़ा गुजरात का महानतम शासक माना गया, उसने कई युद्धों में भाग लिया तथा विजय हासिल की.
* परंतु उसकी मुख्य विजय चंपानेर और गिरनार के दृढ किलों की थी, जिसके कारण वह बेगड़ा के नाम से पुकारा जाने लगा.
* महमूद बेगड़ा ने मिस्र के शासक के जलवेरे (नौसेना) की सहायता लेकर पुर्तगालियों से युद्ध किया, परंतु असफल न हुआ.
* महमूद बेगड़ा के शासनकाल में पुर्तगाली यात्री बारबोसा तथा बारथेमा ने गुजरात की यात्रा की तथा महमूद बेगड़ा के बारे में अनेक रोचक बातें लिखी.
* बारथेमा ने महमूद बेगड़ा का एक प्रमुख अंश के बारे में लिखा है, कि उसकी मुंछें इतनी लंबी थी, कि वह उन्हें अपने सिर के पीछे बंधता था.
* बारबोसा ने लिखा है कि- “बचपन से ही उसे किसी जहर का नियमित रूप से सेवन कराया गया था.
* अतः उसके हाथ पर यदि कोई मक्खी बैठ जाती थी, तो वह फुलकर तुरंत मर जाती थी.
* महमूद बेगड़ा अत्यधिक मात्रा में भोजन करता था, इसलिए उसे इतिहास में पेटू कह कर पुकारा गया है.
* 1572 ई. में मुगल बादशाह अकबर ने गुजरात को जीतकर मुगल साम्राज्य में शामिल कर लिया.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>