Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                                Medieval History Notes in Hindi

                                     क्षेत्रीय राज्य एवं प्रांतीय राज्य

                                                     मेवाड़

* मेवाड़ के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक हम्मीर देव था, इसके पश्चात क्रमश:- क्षेत्र सिंह एवं लक्खा मेवाड़ का शासक बना.

* राणा कुंभा मेवाड़ का एक महान शासक था, वह विजेता होने के साथ-साथ विद्वान एवं कलाप्रेमी भी था.

* राणा कुंभा वेद स्मृति, मीमांसा, उपनिषद (वेदांत), व्याकरण, राजनीति एवं साहित्य का ज्ञाता था.

* राणा कुंभा ने चार स्थानीय भाषाओं में 4 नाटकों की रचना की थी.

* और जयदेव कृत गीत गोविंद पर टिका लिखी थी, राणा कुंभा को संगीत से भी प्रेम था और उसने संगीत पर 3 पुस्तकें लिखी थी.

* राणा कुंभा के समय में स्थापत्य कला की विशेष उन्नति हुई.

* राणा कुंभा ने मेवाड़ के 84 किलों में 32 किलों का निर्माण करवाया तथा कुंभलगढ़ नवीन नगर की स्थापना की.

* तथा मालवा के शासक महमूद खिलजी को पराजित कर चित्तौड़गढ़ में विजय स्तंभ कीर्ति स्तंभ का निर्माण किया था.

* 1473 ई. में राणा कुंभा के पुत्र उदय ने राणा कुंभा की हत्या करवा दी.

* कुछ समय उपरांत 1509 ई. में राणा सांगा (राणा संग्राम सिंह) मेवाड़ का शासक बना.

* यह काफी शक्तिशाली शासक साबित हुआ.

* परंतु 1527 ई. में खानवा के युद्ध में बाबर द्वारा वह पराजित हुआ तथा घायल होने के कारण 1528 ई. में उसकी मृत्यु हो गई.

* अकबर के शासन काल में राणा उदय सिंह तथा उसके पुत्र राणा प्रताप ने मुगलों का पुरजोर विरोध किया.

* लेकिन जहांगीर के समय में राणा हमीर सिंह ने मुगलों की अधीनता स्वीकार कर ली.

* मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ थी तथा यहां शासक सिसोदिया वंश के थे.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *