Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
जहांगीर के काल में चित्रकला
* जहांगीर के काल को मुगल चित्रकला का स्वर्ण काल कहा जाता है, उसके समय में फारुख वेग, दौलत, मनोहर, विशनदास, मनसूर तथा अबुल हसन आदि उत्कृष्ट चित्रकार थे.
* जहांगीर के शासनकाल के आरंभिक वर्षों मैं उसके आदेश पर दौलत ने अपने साथी चित्रकारों- विशनदास ,गोवर्धन तथा अबुल हसन के चित्र बनाएं तथा एक अपना भी छवि चित्र बनवाएं.
* मनोहर, बसावन का पुत्र था तथा विशनदास भी एक प्रख्यात चित्रकार नन्हा का भतीजा था, यह दोनों चित्रकार छवि चित्रों के निर्माण में माहिर थे.
* जहांगीर ने अपने प्रसिद्ध चित्रकार विशनदास को फारस के शाह अब्बास तथा उसके परिवार के सदस्यों तथा उसके दरबार का चित्र बनवाने के लिए भेजा था.
* जहांगीर के चित्रकारों में सबसे महान चित्रकार मनसूर और अबुलहसन को माना जाता है, जिसकी बादशाह ने स्वंय तारीफ की है.
* मनसूर की चित्रकारी पशु पक्षियों एवं फूल पत्तियों के क्षेत्रों में औद्वितीय मानी जाती है,उसके द्वारा बनाया गया साइबेरिया के एक बिरला सारस का चित्र तथा बंगाल का एक पुष्प विशेष का चित्र अद्वितीय माना जाता है.
* जहांगीर ने मनसूर को नादिर उज्ज अस्र की उपाधि प्रदान की थी तथा अबुल हसन को नादिर उज्ज जमा की उपाधि प्रदान की थी.
* जहांगीर का कथन है कि-” यदि किसी पक्षी के चित्र को हमारे कई कलाकार मिलकर बनाए हो तो मैं उसकी प्रत्येक अंग की बनावट को देखकर कह सकता हूं कि उसके किस अंग को किस चित्रकार ने बनाया है.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here