Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                             Medieval History Notes in Hindi

                           शाहजहां खुर्रम 1627 ई. से 1658 ई. तक 

* 5 जनवरी 1592 ई. को लाहौर में शहजादा खुर्रम का जन्म हुआ.

* शहजादा खुर्रम की माता मारवाड़ के शासक उदय सिंह की पुत्री जोधाबाई, जगत गोसाई या भानमती थी.

* 1612 ई. में अर्जुमंद बानु बेगम से शहजादा खुर्रम (शाहजहां) का विवाह (निकाह) हुआ.

* अर्जुमंद बानु बेगम, आसफ खां की पुत्री थी.

* विवाह के उपरांत शाहजहां ने अर्जुमंद बानु बेगम को मुमताज महल की उपाधि प्रदान की.

* मुमताज महल से शाहजहां को 7 संताने हुई थी, जिनमें चार पुत्र एवं तीन पुत्रियां थी.

* शाहजहां के पुत्रों में दारा शिकोह सबसे बड़ा पुत्र था.

* दाराशिकोह को शाहजहां ने बाद में अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था.

* औरंगजेब दक्षिण भारत का सूबेदार था.

*  मुराद गुजरात का तथा शाहपुरा बंगाल का सूबेदार था.

* तथा पुत्री का नाम क्रमशः- जहांआरा, रौशन आरा, गौहन आरा था.

* 1628 ई. में कंधार एक बार पुनः मुगलों के हाथ में आ गया.

* परंतु 1648 ई. में सदा के लिए कंधार, फारस के अधीन हो गया.

* 1633 ई. में अहमदनगर साम्राज्य को मुगल साम्राज्य में शामिल कर लिया गया.

* 17 जनवरी 1631 ई. को शाहजहां की प्रिय पत्नी मुमताज महल की मृत्यु हो गई.

* तथा मुमताज की याद में शाहजहां ने आगरा में ताजमहल की निर्माण कराया.

* इसी ताजमहल में मुमताज को दफनाया गया था.

* शाहजहां का अंतिम समय काफी बुरा बीता क्योंकि उसके पुत्रों के बीच उत्तराधिकारी का युद्ध छिड़ गया.

* जिसमें औरंगजेब ने धर्मट तथा शानुगत की निर्णायक लड़ाई 1658 ई. में दारा शिकोह को पराजित कर दिल्ली और आगरा पर अधिकार कर लिया.

* दारा शिकोह ने अंतिम बार अजमेर के निकट देवराय के युद्ध 1659 ई. में औरंगजेब का मुकाबला किया परंतु उसकी हार हुई.

* मलिक जीवन नामक एक व्यक्ति की सूचना पर दारा शिकोह को औरंगजेब पकड़ने में सफल रहा.

* तथा औरंगजेब ने दारा शिकोह का कत्ल करवा दिया.

* शाहजहां का अंतिम समय 8 वर्षों तक आगरे के किले के शाहबुर्ज में औरंगजेब की कैद के रूप में बिता.

* शाहजहां की  बड़ी पुत्री जहांआरा ने शाहजहां की एकमात्र सहारा थी, जिसने शाहजहां को इस मौके पर सेवा की.

* 1666 ई. में शाहजहां की मृत्यु हो गई.

* तथा उसे भी मुमताज के बगल में ताजमहल में ही दफना दिया गया.

* ताजमहल को मकबरा कृति कहा जाता है.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *