Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                          Medieval History Notes in Hindi

                                  शाहजहां की धार्मिक नीति

* 1633 ई. में शाहजहां ने पूरे साम्राज्य में नवनिर्मित मंदिरों को गिरा देने का हुक्म नामा या आदेश जारी किया था. 

* 1634 ई. में शाहजहां ने यह पाबंदी भी लगवा दी कि कोई मुसलमान लड़की कोई भी हिंदू लड़के से नहीं विवाही जाएगी.

* अगर ऐसा हुआ तो उस लड़की को हिंदू घर से वापस ला लिया जाएगा.

* किंतु वह हिंदू लड़का मुसलमान बन जाए और फिर से इस्लामी रिवाज से विवाह कर ले तो वह उसको अपने साथ रख सकता था.

* 1636 ई. से 1637 ई. तक में शाहजहां ने सिजदा एवं पैबोस प्रथा का अंत कर दिया.

* तथा पगड़ी में बादशाह की तस्वीर पहने या रखने की भी मना कर दी.

* तथा इसके स्थान पर चाहारतसलीम की प्रथा भी शुरू की.

* शाहजहां ने गौ हत्या निषेध संबंधी अकबर और जहांगीर के आदेश वापस ले लिए.

* शाहजहां के शासनकाल में मक्का और मदीना के लिए बड़ी-बड़ी रकमें नियमित रूप से भेजी जाती थी.

* एक बार उसने ₹1000000 तक की मक्का भेजा था.

* शाहजहां के समय में दोनों मक्का और मदीना का निर्माण कराया गया.

* जिसमें एक रावी नहर एवं दूसरा नहर-ए-साहिब (जो फिरोज तुगलक के समय बनवाया गया था.) को न केवल ठीक करवाया बल्कि उसे 60 मील और लंबा कराया तथा उसका नाम नहर-ए-शाह रखा.

* शाहजहां गाना सुनने का बहुत ज्यादा शौकीन था तथा वह स्वयं भी बहुत अच्छा गाता था.

* शाहजहां के सुखसेन, शूरसेन, लालखान और जगन्नाथ जैसे गायकों को संरक्षण प्रदान किया था.

* शाहजहां ने लाल खां को गुण समुंद्र की उपाधि भी प्रदान की थी.

* जगन्नाथ पंडित ने गंगाधर और गंगलहरी नमक संगीत पुस्तकों की रचना की जो शाहजहां के राज्य कवि थे.

* लईक अहमद केअनुसार शाहजहां का राजकवि कलीम था.(यह यूपी के पुस्तक में देखा गया है)

* शाहजहां के दरबार में वंशीधर मिश्र और हरी नारायण मिश्र नामक दो प्रसिद्ध संस्कृत कवि थे.

* शाहजहां के दरबार में हुनर, विचित्र, मोरार, मोहम्मद नादिर, मोहम्मद फकीर एवं मिरहाशिव आदि प्रमुख चित्रकार थे.

* शाहजहां ने अन्ना नामक एक नए सिक्के का प्रचलन किया था.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *