Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
औरंगजेब 1658 ई. से 1707 ई. तक
* 3 नवंबर 1618 ई. को उज्जैन के निकट दाहोद या दोहद नामक स्थान पर मोहिउद्दीन मुहम्मद औरंगजेब का जन्म हुआ था.
* औरंगजेब के पिता का नाम शाहजहां तथा माता का नाम मुमताज महल था.
* औरंगजेब का पहला राज्याभिषेक 31 जुलाई 1658 ई. को दिल्ली में तथा दूसरा राज्याभिषेक भी दिल्ली में ही 15 जून 1659 ई. में हुआ था.
* सिंहासन पर बैठते ही औरंगजेब ने करीब 80 करो(टेक्स) को समाप्त कर दिया.
* इनमे राहदारी (परिवहन कर) पानदारी (चुंगी कर) आदि विभिन्न स्थानीय कर को जिन्हें अबवाब कहा जाता था.
* औरंगजेब का राजत्व सिद्धांत इस्लाम का राजत्व सिद्धांत था.
* औरंगजेब का प्रमुख लक्ष्य इस दारउलहर्व को दारउल इस्लाम बनाना था.
* औरंगजेब ने सिक्खों पर कलमा का खुतबाना बंद कर दिया.
* नवरोज का त्यौहार बंद करा दिया.
* तुलादान और झरोखा दर्शन, हिंदू राजाओं के माथे पर अपने हाथ से तिलक लगाना भी बंद करवा दिया.
* दरबार से नाचने गाने वाले को निकाल दिया.
* भांग का उत्पादन बंद कर दिया.
* शराब पीना और जुआ खेलना बंद कर दिया.
* सती प्रथा पर रोक लगा दिया.
* वेश्याओं को शादी करने अथवा देश छोड़ने का आदेश दिया.
* तथा दरबार में होली, वसंत, दीपावली आदि जैसे हिंदू त्योहारों को मनाने पर रोक लगा दिया.
* इस्लाम के धार्मिक नियमों को कठोरता पूर्वक लागू करने के लिए 1669 ई. में औरंगजेब ने मुहतबसिब नामक अधिकारियों की नियुक्ति की.
* 1665 ईस्वी में वस्तुओं पर बिक्री कर मुसलमानों पर 5/2% की दर से और हिंदुओं पर 5% की दर से तय की गई तथा 1667 ई. में मुसलमानों पर से यह कर हटा दिया गया.
* 1671 ई. में एक अध्यादेश द्वारा हिंदुओं के वित्त विभाग में नौकरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
* सन 1675 ई. के आते-आते राजपूत मनसबदारों की संख्या में काफी कमी आ गई थी.
* किन्तु अदहर अल्ली ने यह साबित किया है, कि अकबर के समय में हिंदू मनसबदारों की संख्या 45/2% कर दी जो औरंगजेब के समय में 33% हो गई जो मुगल के काल औरंगजेब के समय हिंदू मनसबदार की संख्या सबसे अधिक हो गई थी.
* 1679 ई. में औरंगजेब ने पुन: हिंदुओं पर जजिया कर लगा दिया.
* 1689 ई. में औरंगजेब ने शिवाजी के पुत्र संभाजी की हत्या करवा दी.
* तथा संभाजी के पुत्र साहू को 7000 जात का मनसब प्रदान की.
* सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर को इस्लाम धर्म स्वीकार करने से इनकार करने पर उनका कत्ल करवा दिया.
* तथा सिक्खों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह के दो पुत्र मुगलों से युद्ध में मारे गए तथा उनके अन्य दो पुत्रों को जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया.
* 1669 ई. में जाटों का विद्रोह गोकुल के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ.
* जिसमें गोकुल, राजाराम आदि जाट नेता मारे गए तथा चुरामन जाट ने विद्रोह को अंत तक जारी रखा.
* 1678 ई. में मारवाड़ के शासक जसवंत सिंह की मृत्यु होने के उपरांत उनके नाबालिग पुत्र अजीत सिंह के उत्तराधिकार के प्रश्न को लेकर मारवाड़ और औरंगजेब के बीच युद्ध चलता रहा.
* जिसमें मारवाड़ का नेतृत्व दुर्गादास राठौर ने किया था.
* 1670 ई. में औरंगजेब ने असम को जीतने में सफलता पाई.
* 1686 ई. में बीजापुर के शासक सिकंदर आदिलशाह को पराजित कर बीजापुर राज्य को मुगल साम्राज्य में शामिल कर लिया.
* 1687 ई. में गोलकुंडा के शासक अबुल हसन को पराजित कर इसे दिल्ली के अधीन कर लिया गया.
* इस राज्य के मदन्ना और अपना नाम दो ब्राह्मण भाई प्रधानमंत्री थे.
* औरंगजेब द्वारा दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण कराया गया.
* तथा लाहौर में बादशाही मस्जिद का निर्माण कराया गया.
* 1678 ई. में औरंगजेब ने अपनी बेगम रबिया दोर्रानी की स्मृति में औरंगाबाद में एक मकबरे का निर्माण कराया.
* जिसे बीबी के मकबरे के नाम से जाना जाता है तथा जिसे ताजमहल का भोरी नकल मानी जाती है.
* 1707 ई. में औरंगजेब के मृत्यु के पश्चात उसे भी इसी मकबरे में दफना दिया गया.
* औरंगजेब को उसकी धार्मिक कट्टरता के कारण जिंदा पीर कहा जाता था.
* औरंगजेब ने संगीत पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी.
* जबकि सबसे अधिक पुस्तकें उसी के शासनकाल में लिखी गई थी.
* तथा औरंगजेब स्वयं बहुत अच्छा बीणा आवाज बजाता था.
* औरंगजेब ने इतिहास लेखन एवं साहित्य लेखन पर भी पाबंदी लगा दी थी.
* लेकिन खफी खां ने चोरी-छिपे मुन्खतब-उल-लुबाब नाम से औरंगजेब का इतिहास लिखा.
* तथा मोहम्मद काजिम या कासिम द्वारा लिखी गई पुस्तक अलमगीरनामा को औरंगजेब के इतिहास का सरकारी दस्तावेज माना जाता है.
* औरंगजेब को आलमगीर नाम से भी जाना जाता है.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here