Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
मुगलकालीन मंत्री परिषद
* मुगल काल में मंत्री परिषद को विजारत कहा जाता था.
* वकील- बादशाह के बाद शासन के कार्यों को संचालित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी था.
जो विजारत के अध्यक्ष के रूप में कार्य करता था.
* अकबर ने वकील के पद एवं अधिकार को चार मंत्रियों के बीच बांट दिया.
* ये मंत्री थे-
1. दीवान या वजीर- जिस पर राजस्व (कर) एवं वित्तीय मामलों का दायित्व था.
2. मीर बक्शी- यह सैन्य विभाग का प्रधान या प्रमुख होता था.
3. सत् या सुदूर- जो धार्मिक एवं न्याय विभाग का प्रमुख होता था.
4. मीर-ए-सामान- इसमें राज्य के कारखाने और भंडार होते थे.
अन्य अधिकारी
* मीर अतीस या दारोगा-ए-तोपखाना- यह शाही तोपखाने का प्रधान होता था.
* दरोगा-ए-डाक चौकी- यह सूचना एवं गुप्तचर विभाग का प्रधान होता था.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here