Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
मुगलकालीन प्रांतीय शासन
* अकबर ने सर्वप्रथम अपने साम्राज्य को सुब्बों (प्रान्तों राज्य) में बांटा.
* अकबर के समय सुब्बों की कुल संख्या 15 थी.
* जो शाहजहां के समय में बढ़कर 18 हो गई तथा औरंगजेब के समय में इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गई थी.
* अकबर के समय में सुब्बे के प्रमुख को सिपहसालार (सूबेदार) कहा जाता था बाद में उन्हें निजाम भी कहा जाने लगा.
* प्रशासन की दृष्टि से प्रत्येक सुब्बे को अनेक इकाइयों में बांटा गया था.
* इकाइयों को सरकार कहा जाता था.
* प्रत्येक सरकार को परागणा या महल में विभाजित किया गया था.
* तथा परगनों के अंतर्गत माबदा या दीह तथा मावदा के अंतर्गत छोटी-छोटी इकाइयां होती थी, जिन्हें नागला कहा जाता था.
* प्रशासन की सबसे छोटी इकाई गांव होती थी.
नोट्स- शाहजहां के समय में परगना और सरकार के बीच चकला नामक एक नई प्रशासनिक इकाई का गठन किया गया.
क्रमबद्ध- केंद्र- शुब्बा- सरकार- चकला- परगना- मावदा- नागला- गांव आदि.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here