Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                       Medieval History Notes in Hindi

                                  मुगलों की अर्थव्यवस्था

* मुगल प्रशासन में आय का प्रमुख साधन भू-राजस्व के रूप में लिया जाता था,जिसे खराज कहा जाता था.

* जो भूमि से प्राप्त उपज पर लगाया हुआ कर होता था, जो मुगल समय में उपज का1/3  भाग था. 

* भूमि कर बटवारे के आधार पर पूरे साम्राज्य की भूमि को दो मुख्य रूप से बांटा गया था.

1. खालसा भूमि- 

* इस भूमि से प्राप्त आमदनी सीधे साही कोषागार में जाती थी.

* इससे राजा के व्यक्तिगत खर्च, सैन्य एवं युद्ध का खर्चा निकाला जाता था.

2. जागीर भूमि- 

* ऐसी भूमि से राज्य के प्रमुख सेवकों को उनकी वेतन के बदले जो भूमि दी जाती थी, उसे जागीर भूमि कहते थे 

* जागीरे देना पूरी तरह से बादशाह के हाथ में था तथा वह किसी भी समय उनको बदल सकता था.

* जब कोई जागीर किसी जागीरदार से लेकर किसी अन्य जागीरदार को न देकर केंद्र सरकार के पास रहती थी, तो ऐसे जागीर को पाईबाकी कहते थे.

* भूमि की उपर्युक्त दो विभाग के अतिरिक्त कुछ ऐसी भी भूमि थी, जो की मदद-ए-मास एवं मिल्क अथवा शयुरगुल आदि अनुदानो के रूप में दिए जाते थे.

 मुगल काल में दो तरह के किसान होते थे-

1. खुदकाश्त- ऐसे काश्तकार जो अपनी जमीन पर स्वयं खेती करते थे तथा उसी गांव में रहते थे, तो ऐसे किसान को खुदकाश्त किसान कहते थे.

2. पाही काश्त- वैसे कृषक जो खेती करने के लिए दूसरे गांव में जाते थे तथा भूमि भी उनकी स्वयं की नहीं होती थी, पाहीकाश्त किसान कहलाते थे.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *