Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
मुगल काल में भूमि का विभाजन चार प्रकार से किया गया था-
1. पोलज भूमि- यह सबसे अधिक उपजाऊ भूमि होती थी, जिस पर प्रतिवर्ष खेती की जाती थी.
2. चाचर भूमि- ऐसी भूमि पर एक साल छोड़ के, बीच करके खेती की जाती थी.
3. छेछर या छाछर भूमि- ऐसी भूमि पर तीन-चार साल के बीच करके खेती की जाती थी.
4. बंजर भूमि- ऐसी भूमि पर कभी भी खेती नहीं की जाती थी, यह भूमि अंनउपजाऊ होता था.
* अकबर द्वारा मनसबदारी प्रथा का शुरुआत 1566 ई. में किया गया था.
* मनसब का अर्थ पद होता है तथा इसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति को मनसबदार कहा जाता था.
* इसके तहत प्रत्येक मनसबदार को जात एवं सवार प्रदान किए जाते थे.
* जात, मनसबदार के ओहदे या मनसब के प्रतीक था.
* जबकि सवार शब्द मनसबदार द्वारा रखे जाने वाले सैनिक एवं घोड़े का प्रतीक था.
* अकबर ने मनसबदारी को 33 श्रेणियों में बांट दिया था.
* अकबर के काल में 10 से लेकर 10,000 तक का मनसब दिए जाते थे.
* जहांगीर ने मनसबदारी व्यवस्था में दो असपा एवं सिह असपा प्रणाली को लागू कराया था.
* जहांगीर ने ही पहली बार मराठों को मनसब देना प्रारंभ किया.
* शाहजहां ने मनसबदारी व्यवस्था में स्केलिंग पद्धति को लागू किया.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here