Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
सूफी आंदोलन
* आईने अकबरी में अबुल फजल ने 14 सूफी सिलसिले का उल्लेख किया है.
* जिनमें चिश्ती, सुहरावर्दी, कादरी, शतारी, नक्शबंदी तथा फिरदौसी आदि महत्वपूर्ण सिलसिले थे.
* इन सभी में चिश्ती सिलसिला भारत में सबसे प्राचीन सिलसिला माना जाता है.
* भारत में चिश्ती सिलसिला के संस्थापक सेख मोइनुद्दीन चिश्ती या ख्वाजा अब्दुल चिश्ती थे.
* ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती सन 1192 ई. में शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी के साथ भारत आया था.
* इन्होंने अजमेर को अपना निवास स्थान बनाया.यहीं पर इनकी समाधि (दरगाह) स्थित है.
* जो भारत में मुसलमानों का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है.
* जहां प्रत्येक वर्ष उस्र का मेला लगता है.
* मोइनुद्दीन चिश्ती के शिष्य ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी थे.
* इनकी याद में कुतुबुद्दीन ने क़ुतुब उल इस्लाम मस्जिद बनवाया था.
* बख्तियार काकी के शिष्य बाबा फरीद थे.
* जिन्हें गजसक्कर एवं फरीदुद्दीन मसूद के नाम से भी जाना जाता है.
* बाबा फरीद बलबन के दमाद थे.
* इनके उपदेशों को गुरु ग्रंथ साहिब में संकलित किया गया था.
* बाबा फरीद की मजार या दरगाह पाकपाटन में थी.
* बाबा फरीद के सबसे योग्य शिष्य सेख निजामुद्दीन औलिया थे.
* निजामुद्दीन औलिया गयासुद्दीन तुगलक एवं मोहम्मद तुगलक के समकालीन थे.
* इनकी गयासुद्दीन तुगलक से सदा अनवन रहती थी.
* अमीर खुसरो निजामुद्दीन औलिया के परम शिष्य थे इनकी दरगाह दिल्ली में ही थी.
* दक्षिण भारत में चिश्ती सिलसिला शेख बहाउद्दीन गरीब को जाता है जो हजरत निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे.
* दक्षिण भारत में चिश्ती सिलसिले को लोकप्रिय बनाने का श्रेय सेख हुसैनी गेशुद्रज को जाता है.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here