Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                 Medieval History Notes in Hindi

                              सुहरावर्दी सिलसिला

* भारत में सुहरावर्दी सिलसिले को प्रारंभ करने एवं लोकप्रिय बनाने का श्रेय शेख बहाउद्दीन जकारिया को जाता है. 

* शेख बहाउद्दीन जकारिया ने मुल्तान को अपना केंद्र बनाया.

* तथा उनमें ही शेख बहाउद्दीन जकारिया की दरगाह स्थापित की गई.

* शेख बहाउद्दीन जकारिया भी इल्तुतमिश के समकालीन थे.

* फिरदौसी सिलसिला, सुहरावर्दी की ही एक शाखा थी.

* इसकी स्थापना चौदहवीं शताब्दी में बिहार के राजगीर में हुई थी.

* इसके प्रमुख संत थे- सेख शैफुद्धीन बरुत्जी यहिया मनेरी थे.

* कादरी सिलसिला 14वीं शताब्दी में भारत आया.

* कादरी सिलसिला के संस्थापक अब्दुल कादिर जिलानी थे.

* जिन्होंने बगदाद में इसकी स्थापना की यह एक कट्टरपंथी संप्रदाय था.

* 15वी शताब्दी में भारत में शेख अब्दुल्ला शतारी ने शत्तारी सिलसिले की स्थापना की.

* यह भी एक कट्टरपंथी संप्रदाय थी.

* 15वी,16वीं शताब्दी के दौरान कश्मीर में ऋषि संप्रदाय नमक सूफी सिलसिले की स्थापना हुई.

* इसके संस्थापक सेख नूरुद्दीन मल्ली थे.

* इस संप्रदाय के संस्थापक सेख नुरुद्धीन मल्ली पर 14वीं शताब्दी के महिला भक्तन ललदेद का गहरा असर था.

* भारत में नक्शबंदी सिलसिले की स्थापना ख्वाजा बांकी विल्लाह द्वारा किया गया.

* मुगल शासक बाबर का संबंध नक्शबंदी सिलसिले था.

* बाकी बिल्ला के प्रमुख शिष्य शेख अहमद सरहिंदी थे.

* इन्होंने राम और कृष्ण की निम्न व्यक्तियों से तुलना की.

* तथा कहा कि गैर मुसलमानों का बेइज्जत किया जाए तथा उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाए.

* 1619 ई. में जहांगीर ने शेख अहमद सरहिंदी को पाखंडी बताकर कारागार में डलवा दिया.

* शेख अहमद सरहिन्दी के शिष्य सेख अहमद बनुरी थे.

* जिन्हें मुगल बादशाह शाहजहां ने देश से निष्कासित कर दिया.

* औरंगजेब 1665 ई. में नक्शबंदी सिलसिले के अनुयाई बना.

* मुगल बादशाह शाहजहां कादिरी सिलसिले के सूफी मुल्लाह शाह का काफी सम्मान करता था.

* दारासिकोह एवं जहांआरा के अध्यात्मिक गुरु थे.

* जहांआरा ने साहिबिया नाम से मुल्लाशाह का जीवनी लिखा था.

* सतारी सिलसिले के भारत में सबसे लोकप्रिय सूफी संत मोहम्मद गौस थे. 

* तानसेन इन्हीं के शिष्य थे इन्होंने ही ज्वाहिर-ए-खमशा नामक ग्रंथ की रचना की.

* तथा हट युग की पुस्तक अमृत कुंड का अनुवाद भी किया.

* कुराण- मुसलमानों का सबसे पवित्र धर्म ग्रंथ है.

* हदीस- पैगंबर मोहम्मद के उपदेशों का संकलन है.

* शरीयत- इस्लाम की कानून की किताब है.

* पीड़-शिक्षकों या गुरु कहा जाता है.

* मुरीद- शिष्य.

* कलंदर- मुसलमान भिक्षुक.

* मलफुजार-सूफी साहित्य

* सभा- सामूहिक संगीत गान

* खानकाह- सूफी संतों का आवास

* दरगाह- सूफी मजार या दरगाह

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *