Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                    Medieval History Notes in Hindi

                                  मराठा शिवाजी 

* 20 अप्रैल 1627 ई. को पुणे के निकट शिवनेर के दुर्ग में शिवाजी का जन्म हुआ.

* शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोंसले था.

* शिवाजी के माता का नाम जीजाबाई था.

* शाहजी भोंसले ने न केवल अहमदनगर राज्य में ही शक्ति और सम्मान प्राप्त किया था, बल्कि बीजापुर राज्य में भी वे प्रतिष्ठित पद पर थे.

* शाहजी भोंसले ने तुक्काबाई मोहिते नामक एक अन्य स्त्री से विवाह कर लिया था.

* तथा जीजाबाई अपने पुत्र शिवाजी को लेकर अपने पति से अलग रहती थी.

* शाहजी भोंसले ने अपने योग्य एवं वफादार सेवक दादाजी कोंडदेव को शिवाजी की देखभाल और शिक्षा के लिए अभिभावक या संरक्षक के रूप में नियुक्त किया.

* शिवाजी के व्यक्तित्व पर मां जीजाबाई तथा गुरु कोंडदेव का काफी प्रभाव था.

* 12 वर्ष की अवस्था में शिवाजी को अपने पिता से पुणे की जागीर प्राप्त हुई.

* आरंभ से ही शिवाजी का उद्देश्य एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना करना था.

* वह किसी भी मुसलमान शासक के जागीरदार के रूप में जीवन व्यतीत करने को तैयार नहीं थे.

* इस बात पर उनका संरक्षक कोंडदेव से मतभेद था.

* महाराष्ट्र में एक स्वतंत्र हिंदू राज्य की स्थापना ही उनका मुख्य लक्ष्य था.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
AddThis Share Buttons generic via filter on the_content -->

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *