Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
नासिरुदीन महमूद शाह (1246-1265 तक)
* नासिरुदीन महमूद ने बलबन का उलूँग खाँ की उपाधि प्रदान की थी तथा नायब का भी पद प्रदान किया।
* बलबन ने अपनी पुत्री का बिवाह नासिरूद्दीन महमूद से करके अपनी स्थिति को असुदृढ कर लिया.
* बलबन, नासिरुद्दीन महमूद के पुरे शासन काल में नायब के पद पर बना रहा.
* सिर्फ एक वर्ष 1253-54 में वह इस पद पर न रहा तथा उसके स्थान पर इमादुद्धीन रिहान (भारतीय मुस्लमान)
नायब के पद पर रहा.
* 1265 ई. में नासिरुद्दीन महमूद की मृत्यु के पश्चात बलबन ने स्वयं को सुल्तान घोषित कर दिया।
* मिनहाज-उस-सिराज ने अपनी रचना तबकात-ए-नासिरी को नासिरुद्दीन को ही समर्पित किया.
* इस पुस्तक में मिनहाज ने नासिरुद्दीन महमुद को विश्व का महान सुल्तान बताया.
* नासिरूद्दीन ने मिनहाज-उस-सिराज को दिल्ली के मुख्य काजी के पद पर नियुक्त किया था.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>