Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
शिवाजी के उत्तराधिकारी
* 12 अप्रैल 1680 ई. को शिवाजी के मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी सोयराबाई ने अपने 10 वर्षीय पुत्र राजाराम का रायगढ़ में राज्याभिषेक करवा दिया था.
* उस समय संभाजी शिवाजी के आदेश से पन्हाला के किले में कैद थे.
* सेनापति हमीर मोहिते की सहायता से इन्होंने गद्दी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की.
* 1681 ई. में मुगल सम्राट औरंगजेब के विद्रोही पुत्र शहजादा अकबर द्वितीय को संभाजी ने संरक्षण प्रदान किया.
* 1689 ई. में मुगलों द्वारा संभाजी अपने मंत्री कलश के साथ गिरफ्तार कर लिए गए.
* तथा औरंगजेब के आदेश पर इन दोनों का कत्ल कर दिया.
* संभाजी की मृत्यु के पश्चात मराठों ने राजाराम को पुन: मराठा छत्रपति घोषित किया.
* 1700 ई. में राजाराम की मृत्यु हो गई तथा सतारा मुगलों के हाथ में चली गई.
* राजाराम की मृत्यु के पश्चात उसकी विधवा पत्नी ताराबाई ने अपने 4 वर्षीय पुत्र को शिवाजी या संभाजी द्वितीय के नाम से गद्दी पर बैठाया और उनकी संरक्षिका के रूप में शासन काल संभाला.
प्रारंभिक पेशवाओं की उपलब्धियां
* नवीन मराठा साम्राज्यवाद के प्रवर्तक पेशवा थे, जो छत्रपति शाहू के पैतृक प्रधानमंत्री थे.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here