Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
रामकृष्ण मिशन
* स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस कोलकाता की एक छोटी सी बस्ती में एक काली मंदिर के पुजारी थे.
* रामकृष्ण हंस के पत्नी का नाम- शारदामनी था. जिन्हें विवेकानंद माँ कह कर पुकारा करते थे.
* विवेकानंद अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के नाम पर 1897 ई. में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की.
* स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था, वह नवीन हिंदू धर्म के प्रचारक के रूप में उभरे थे.
* नरेंद्र नाथ दत्त को विवेकानंद नाम छेत्री महाराज ने 1893 ई. में शिकागो धर्म सम्मेलन में भाग लेने जाते समय दिया था.
* भारतीय धर्म के पतन के बारे में स्वामी विवेकानंद ने कहा- “हमारे धर्म रसोई घर में है हमारे भगवान खाना बनाने वाले बर्तनों में वास करते हैं हमें मत छुओ हम अपवित्र हो जाएंगे”.
* एक बार सुभाष चंद्र बोस ने कहा था- “जहां तक बंगाल का संबंध है, हम विवेकानंद को आधुनिक राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यात्मिक पिता कह सकते हैं”.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>