Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
1857 ई. के पूर्व पश्चिम भारत का विद्रोह-
भील विद्रोह- 1825 ई. में
* पश्चिमी तट के खान देश के जिले में भील जनजाति द्वारा सेवरण के नेतृत्व में 1825 ई. में विद्रोह किया गया.
कोलो का विद्रोह
* 1829 ई., 1839, 1844 एवं 1848 ई. में कोलो द्वारा पश्चिम तट पर विद्रोह किया गया.
कच्छ का विद्रोह
* गुजरात के कच्छ जिले में 18 मई में राजा भारमल के नेतृत्व में यहां की जनजातियों ने विद्रोह कर दिया.
बघेरा विद्रोह
* गुजरात के ओखामंडल में बघेरा सरदार के नेतृत्व में 1818 ई. से 1820 ई. के बीच विद्रोह हुआ.
सूरत का नमक विद्रोह
* 1844 ई. में ब्रिटिश सरकार द्वारा नमक पर कर 1/2 रू. प्रति मन से बढ़ा कर ₹1 प्रतिमन कर दिया जिसके विरोध में यह विद्रोह उठ खड़ा हुआ.
रामोसी विद्रोह
* पश्चिम घाट में रहने वाली रामोशी जनजाति ने 1822 ई. में चितर सिंह के नेतृत्व में विद्रोह कर दिया.
* कोल्हापुर तथा सावंतवाड़ी विद्रोह
* 1844 ई. में मराठा सरदार फाँड सावंत तथा अन्ना साहित्य के नेतृत्व में विद्रोह हुआ.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>