Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
मुंडा विद्रोह-
* 1893 ई. से 1900 ई. के बीच बिरसा मुंडा के नेतृत्व में झारखंड में यह विद्रोह हुआ.
* मुंडो की पारंपरिक भूमि व्यवस्था खुंट कटी या मुंडारी का जमीनदारी या व्यक्तिगत भू-स्वामित्व वाली भूमि व्यवस्था में परिवर्तन के विरुद्ध मुंडा विद्रोह की शुरुआत हुई.
* लेकिन कालांतर में बिरसा मुंडा ने इस आंदोलन को धार्मिक तथा राजनीतिक आंदोलन का रूप प्रदान किया.
* मुंडा आंदोलन को उलगुलान विद्रोह एवं कटोंग बाबा कटोंग आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है.
* 1895 ई. में बिरसा ने अपने को भगवान का दूत घोषित किया और हजारों मुंडाओं के नेता बन गया.
* उसने कहा कि-” दीपुओ से हमारी लड़ाई होगी और उसके खून से जमीन इस तरह लाल होगी जैसे लाल झंडा”.
* 1900 ई. में शैल रकाब पहाड़ी (रांची) पर बिरसा पकड़े गए तथा जेल में हैजा से उनकी मृत्यु हो गई.
* बिरसा के गुरु का नाम आनंद गुरु था.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here